Jasprit Bumrah: भारत एशिया कप 2025 में आज 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करने जा रहा है। यूएई के खिलाफ भारतीय टीम का प्लेइंग 11 कैसा होगा, ये चर्चा में बना हुआ है। मैच से पहले खिलाड़ी जमकर प्रैक्टिस करते हुए नजर आए। वहीं गेंदबाज जसप्रीत बुमराह प्रैक्टिस सेशन में शामिल नहीं हुए थे। यूएई के खिलाफ होने वाले मैच में जसप्रीत बुमराह के खेलने की संभावना जताई जा रही है। हाल ही में पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा ने बुमराह को लेकर एक बड़ी बात कही है।
पूर्व भारतीय बल्लेबाज अजय जडेजा यूएई के खिलाफ पहले मैच में जसप्रीत बुमराह को खिलाने के फैसले से सहमत नहीं हैं। अजय जडेजा ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर कहा, “बुमराह को खिलाने की क्या जरूरत है? आमतौर पर तो आप उसे रूई के फाहे में लपेटकर रखते हैं, फिर यूएई के खिलाफ भी वही चाहिए? अगर उसे बचाकर रखना है तो ऐसे मैचों में ही आराम दीजिए। तर्क तो यही कहता है, लेकिन हम अक्सर तर्क की बजाय कुछ और सोचते हैं।”
बुमराह खेले तो स्ट्राइक पर जाऊंगा
जडेजा ने आगे कहा, “यह मैच यूएई के खिलाफ है। इसका मतलब यह नहीं कि मैं उनका अनादर कर रहा हूं, क्योंकि मैंने उनके कप्तान वसीम और उनकी टैलेंट को देखा है। आप किसी भी टीम को कमतर नहीं आंक सकते, लेकिन यहां मुकाबला टी20 विश्व कप जीत चुकी टीम इंडिया से है। इसलिए मेरी राय साफ है, अगर बुमराह कल खेलते हैं, तो मैं स्ट्राइक पर जाऊंगा।"
वहीं बातचीत के दौरान इरफान पठान ने जोर दिया कि बुमराह को खेलना चाहिए और इस मामले में अपने पुराने विचार भी दोहराए। उन्होंने कहा, "बुमराह को बचाना जरूरी है, ये मैं मानता हूं। लेकिन मेरी राय हमेशा यही रही है, जैसा कि मैंने इंग्लैंड दौरे पर भी कहा था, अगर आप कोई सीरीज खेलने आए हैं, तो पूरी तरह खेलिए। आप रिकवरी या मैनेजमेंट के लिए सीरीज में नहीं आते, बल्कि खेलने के लिए आते हैं। हां, विरोधी टीम को ध्यान में रखना जरूरी है, लेकिन जब आप लय पकड़ लें तो उसे खोना नहीं चाहिए।"उन्होंने कहा, “अगर आठवें नंबर तक बल्लेबाजी चाहिए तो गेंदबाज़ी संयोजन में बुमराह, अर्शदीप, वरुण, अक्षर के साथ ऑलराउंडर हार्दिक और शिवम रहेंगे, ऐसे में कुलदीप यादव के लिए जगह निकालना मुश्किल होगा।"
इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच खेले बुमराह
साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनकी पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर हो गया था, जिसकी वजह से वे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले सके थे। बता दें जसप्रीत बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से हाल ही में हुए इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में तीन मैच ही खेले थे। एशिया कप टीम मैनेजमेंट के लिए आने वाले टी20 विश्व कप (जो अगले साल फरवरी-मार्च में खेला जाएगा) को ध्यान में रखते हुए सही टीम संयोजन परखने का अच्छा मौका है।