ओवल में आकाश दीप ने बनाया नया रिकॉर्ड, इंग्लैंड में ऐसा करने वाले बने 12वें क्रिकेटर

Akash Deep: आकाश दीप ने ओपनर यशस्वी जायसवाल के साथ तीसरे विकेट के लिए 107 रनों की अहम साझेदारी की। अपने अर्धशतक के साथ वह सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और शुभमन गिल के बाद इंग्लैंड में नंबर 4 पर टेस्ट फिफ्टी बनाने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं

अपडेटेड Aug 03, 2025 पर 2:36 PM
Story continues below Advertisement
मैच के तीसरे दिन के अंत तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट खो कर 50 रन बना लिया है

Akash Deep: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच ओवल में खेला जा रहा है। भारतीय क्रिकेटर आकाश दीप ने शनिवार को बल्लेबाजी करने आए और एक शानदार रिकॉर्ड बनाया। द ओवल में चल रहे पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन उन्होंने न सिर्फ अपनी पहली टेस्ट हाफ सेंचुरी जड़ी, बल्कि एक ही मैच में अर्धशतक और 10 विकेट लेने वाले दुनिया के 12वें क्रिकेटर बन गए। उनकी इस दमदार पारी ने भारत को मैच में मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया। आकाश दीप की इस शानदार उपलब्धि के बाद उनकी खूब तारीफ हो रही है।

बल्ले और गेंद दोनों से आकाश दीप का कमाल

एक नाइट वॉचमैन के तौर पर आए आकाश दीप ने 94 गेंदों पर 66 रनों की जुझारू पारी खेली, जिसमें 12 चौके शामिल थे। उनकी यह पारी लंच से ठीक पहले गुस एटकिंसन की गेंद पर खत्म हुई। इस अर्धशतक के साथ वह सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और शुभमन गिल के बाद इंग्लैंड में नंबर 4 पर टेस्ट फिफ्टी बनाने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं। इसके अलावा वह 2011 में इसी मैदान पर अमित मिश्रा के 84 रनों के बाद इंग्लैंड में टेस्ट फिफ्टी बनाने वाले पहले भारतीय नाइट वॉचमैन भी हैं।


यशस्वी जायसवाल के साथ की बड़ी साझेदारी

आकाश दीप ने ओपनर यशस्वी जायसवाल के साथ तीसरे विकेट के लिए 107 रनों की अहम साझेदारी की। यह साझेदारी सिर्फ मैच के लिए ही नहीं बल्कि एक नया रिकॉर्ड बनाने के लिए भी महत्वपूर्ण थी। यह इस सीरीज की 18वीं 100 से ज्यादा रन की साझेदारी थी, जिसने 2003-04 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 17 साझेदारियों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। तीसरे दिन की शुरुआत में भारत का स्कोर 75/2 था, जिसे आकाश दीप और जायसवाल की बदौलत लंच तक 189/3 तक ले जाया गया, और भारत को 166 रनों की मजबूत बढ़त मिली।

आज 374 रनों का पीछा करने उतरेगा इंग्लैंड

मैच के तीसरे दिन के अंत तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट खो कर 50 रन बना लिया है। मोहम्मद सिराज ने जैक क्रॉली को एक शानदार यॉर्कर से आउट कर इंग्लैंड को पहला झटका दिया। उन्हें यह मैच और सीरीज जीतने के लिए अभी भी 374 रनों की जरूरत है। वही सीरीज को ड्रॉ करने के लिए भारत को किसी भी हाल में ये मैच जीतना होगा।

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

First Published: Aug 03, 2025 2:36 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।