Amit Mishra Retirement: भारतीय टीम के एक और दिग्गज खिलाड़ी ने आज क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। आर. अश्विन के रिटायरमेंट लेने के बाद एक और स्पिनर गेंदबाज ने क्रिकेट से सन्यांस ले लिया है। भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने गुरुवार (4 सितंबर) को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने 25 साल पुराने करियर को खत्म कर दिया हैं। अमित मिश्रा ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। अमित मिश्रा ने भारत के लिए आखिरी मैच 2017 में खेला था।
25 साल के क्रिकेट करियर को अलविदा कहा
अमित मिश्रा ने X (पहले ट्विटर) पर लिखा, "आज, 25 साल बाद, मैं क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। यह खेल मेरा पहला प्यार, मेरा गुरु और मेरी सबसे बड़ी खुशी की वजह रहा है। मेरा यह सफर गर्व, संघर्ष, सीख और प्यार से भरा रहा। मैं बीसीसीआई, हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन, अपने कोचों, सहयोगी स्टाफ, साथियों और सबसे बढ़कर अपने प्रशंसकों का दिल से आभार व्यक्त करता हूं, जिनके विश्वास और समर्थन ने मुझे हर कदम पर मजबूती दी।"
मिश्रा ने आगे कहा, "शुरुआती संघर्षों और त्याग से लेकर मैदान पर बिताए यादगार लम्हों तक, हर एक्सपीरिएंस ने उन्हें न सिर्फ बेहतर क्रिकेटर बल्कि एक बेहतर इंसान भी बनाया। उन्होंने अपने परिवार को उतार-चढ़ाव भरे वक्त में साथ खड़े रहने के लिए धन्यवाद दिया और साथियों व गुरुओं का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने उनके सफर को खास बना दिया।" उन्होंने आगे कहा, "इस सफर के इस अध्याय को खत्म करते हुए मेरा दिल आभार और प्यार से भरा है। क्रिकेट ने मुझे सब कुछ दिया है और अब मैं भी इस खेल को कुछ लौटाने के लिए तैयार हूं, जिसने मुझे वह बनाया जो आज मैं हूं।"
अमित मिश्रा ने भारत के लिए 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20 मुकाबले खेले और अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 156 विकेट झटके है। एक क्लासिकल लेग-ब्रेक गेंदबाज के तौर पर मिश्रा ने 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। अपने पहले ही मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में दो विकेट हासिल किए थे। वहीं आईपीएल के इतिहास में अमित मिश्रा तीन बार हैट्रिक लेने वाले अकेले गेंदबाज हैं।
अमित मिश्रा ने 152 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 535 विकेट चटकाए, जिनमें 21 बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा शामिल है। 152 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 252 विकेट झटके और इसमें छह बार पारी में पांच विकेट लेना भी शामिल रहा। वहीं, 259 टी20 मैचों में मिश्रा ने 7.16 की इकॉनमी से 285 विकेट हासिल किए।