Amol Muzumdar: 'हमें वह फोटो नहीं चाहिए, हमें तो...' अमोल मजूमदार ने पीएम मोदी के साथ शेयर किया एक खास किस्सा

वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद भारतीय टीम और कोच अमोल मजूमदार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। वहीं बातचीत के दौरान कोच मजूमदार ने प्रधानमंत्री से ट्रॉफी की फोटो का दिलचस्प किस्सा भी शेयर किया। भारतीय महिला टीम ने 2 नवंबर को नवी मुंबई में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था

अपडेटेड Nov 06, 2025 पर 7:43 PM
Story continues below Advertisement
कोच अमोल मजूमदार ने प्रधानमंत्री से एक दिलचस्प किस्सा भी शेयर किया

वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों और हेड कोच अमोल मजूमदार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में लोक कल्याण मार्ग पर उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी से खिलाड़ियों से वर्ल्ड कप जीतने के सफर के बारे में बात की। वहीं बातचीत दे दौरान कोच मजूमदार ने प्रधानमंत्री से एक दिलचस्प किस्सा भी शेयर किया। मजूमदार ने बताया कि जून में इंग्लैंड दौरे के समय टीम को किंग चार्ल्स से मिलने का मौका मिला था। लेकिन सख्त नियमों के कारण सिर्फ 20 लोगों को ही जाने की अनुमति मिली। इसलिए टीम के कई सपोर्ट स्टाफ इस खास मौके का हिस्सा नहीं बन पाए, जिससे उन्हें थोड़ा अफसोस हुआ।

नवी मुंबई में डीवाई पाटिल स्टेडियम में 2 नवंबर को भारतीय महिला टीम ने अपनी पहली आईसीसी महिला वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया। फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर ट्रॉफी जीती थी।

क्यों नहीं मिला पाए चार्ल्स से


महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच मजूमदार ने बताया, "जून में हम इंग्लैंड में थे, जहां हमें किंग चार्ल्स से मिलने का मौका मिला। लेकिन वहां के सख्त नियमों की वजह से सिर्फ 20 लोगों को ही इस कार्यक्रम में जाने की अनुमति मिली। मैंने सपोर्ट स्टाफ से माफी मांगी कि वे इसमें शामिल नहीं हो पाए। इस पर वे मुस्कुराए और बोले, ‘सर, हमें वह फोटो नहीं चाहिए, हमें तो 4 या 5 नवंबर को मोदी जी के साथ फोटो चाहिए।’ आज उनकी यह इच्छा सच हो गई।"

प्रधानमंत्री ने की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों से मिलकर उनकी मेहनत और लगन की तारीफ की। उन्होंने कहा कि टीम की यह जीत पूरे देश के लिए गर्व की बात है और उनकी सफलता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी। कोच मजूमदार ने कहा, "यह हम सभी के लिए बहुत बड़ा सम्मान है। हमारी देश की बेटियों ने वाकई कमाल कर दिखाया है। पिछले दो वर्षों से उन्होंने हर प्रैक्टिस सेशन में वही जुनून और एनर्जी दिखाई है, जो मैदान पर उनकी शानदार खेल में नजर आई।"

कैसा था फाइनल का मुकाबला

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 298 रन का मजबूत स्कोर बनाया। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 246 रन पर सिमट गई और भारत ने यह मुकाबला 52 रन से जीत लिया। लंबे इंतजार के बाद भारत ने वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।