Credit Cards

Apollo Tyres: अपोलो टायर्स बनी टीम इंडिया की जर्सी स्पॉन्सर, इतने करोड़ में BCCI से हुई डील

Apollo Tyres : बता दें कि कुछ दिनों पहले ही भारत सरकार के फैसले के बाद तमाम बेटिंग ऐप्स पर बैन लगा दिया गया था और इसके बाद BCCI ने Dream11 की स्पॉन्सरशिप डील कैंसिल कर दी थी। फिलहाल टीमन इंडिया एशिया कप में बिना स्पॉन्सर के ही खेल रही है

अपडेटेड Sep 16, 2025 पर 3:44 PM
Story continues below Advertisement
भारतीय क्रिकेट टीम के स्पॉन्सर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

Apollo Tyres : भारतीय क्रिकेट टीम के स्पॉन्सर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) अब आधिकारिक तौर पर भारतीय क्रिकेट टीम का नया जर्सी स्पॉन्सर बन गया है। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही भारत सरकार के फैसले के बाद तमाम बेटिंग ऐप्स पर बैन लगा दिया गया था और इसके बाद BCCI ने Dream11 की स्पॉन्सरशिप डील कैंसिल कर दी थी। फिलहाल टीमन इंडिया एशिया कप में बिना स्पॉन्सर के ही खेल रही है।

कंपनी हर मैच के लिए देगी इतनी फीस


अपोलो टायर्स ने बीसीसीआई की बोली प्रक्रिया में सबसे बड़ा ऑफर देकर जर्सी स्पॉन्सरशिप हासिल कर ली है। कंपनी हर मैच के लिए 4.5 करोड़ रुपये देगी, जो पहले ड्रीम11 द्वारा दिए जा रहे 4 करोड़ रुपये से ज्यादा है। यह करार 2027 तक लागू रहेगा।  इस डील के साथ अब टीम इंडिया की जर्सी पर अपोलो टायर्स का लोगो नजर आएगा।

ड्रीम11 के बाद Apollo Tyres बना स्पॉन्सर

बता दें कि इस समय भारतीय मेंस टीम एशिया कप में बिना किसी जर्सी स्पॉन्सर के खेल रही है। इसी तरह महिला टीम भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही तीन वनडे मैचों की सीरीज में किसी प्रायोजक के बिना मैदान में उतरी है। सरकार ने हाल ही में ऑनलाइन गेमिंग (प्रमोशन और रेगुलेशन) अधिनियम के तहत असली पैसे से खेले जाने वाले गेम्स पर रोक लगा दी थी। इसके बाद ड्रीम11 ने भारतीय क्रिकेट टीम के साथ स्पॉन्सरशिप डील कैंसिल कर दी और वह एशिया कप में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं रहा।

अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) अब आधिकारिक तौर पर भारतीय क्रिकेट टीम का नया जर्सी स्पॉन्सर बनने के बाद एक्सपर्ट का मानना है कि यह डील न केवल भारतीय टीम को मजबूत ब्रांड सपोर्ट देगी, बल्कि अपोलो टायर्स की पहचान और मार्केट वैल्यू को भी काफी फायदा मिलेगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।