Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी। एशिया कप 2025 में दोनों टीमों के बीच ये तीसरा मुकाबला था, तीनों ही मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को मात दी है। भारतीय टीम को एशिया कप जीतने के बाद असली ट्रॉफी नहीं मिली, लेकिन टीम इंडिया ने खास अंदाज में इसका सेलिब्रेशन किया। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम ने जीत का जश्न इमेजिनरी ट्रॉफी के साथ मनाया। इस सेलिब्रेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वायरल हो रहे वीडियो में अर्शदीप सिंह ने उन्हें इस खास अंदाज से जश्न मनाने को कहा।
बता दें भारतीय खिलाड़ियों ने एसीसी अध्यक्ष और पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया, जिसके बाद नकवी मेडल और ट्रॉफी लेकर चले गए। पाकिस्तान टीम को मेडल मिले, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों को कोई पदक नहीं दिया गया।
किसने दिया सूर्या को आइडिया
पोडियम पर फोटो सेशन के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ठीक उसी अंदाज में जीत का जश्न मनाया जैसा 2024 में T20 विश्व कप जीतने के बार रोहित शर्मा ने किया था। सूर्या ने एशिया कप में रोहित की ट्रॉफी लेने की हूबहू नकल उतारी, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। सूर्या धीरे-धीरे मंच तक गए, ट्रॉफी लेने की एक्टिंग करते हैं और फिर साथी खिलाड़ियों के पास जाकर सेलिब्रेशन करते हैं। सूर्या को इस तरह से जाकर इमेजिनरी ट्रॉफी लेने का आईडिया अर्शदीप सिंह ने दिया था।
मेरी टीम ही मेरी ट्रॉफी है
ट्रॉफी ना मिलने के सवाल पर सूर्यकुमार यादव ने कहा, "जब से मैंने क्रिकेट खेलना और देखना शुरू किया है, मैंने कभी नहीं देखा कि किसी चैंपियन टीम को उसकी ट्रॉफी न दी जाए और वो भी ऐसी ट्रॉफी, जो कड़ी मेहनत से हासिल हुई हो। यह जीत आसान नहीं थी, बल्कि पूरे टूर्नामेंट में मेहनत का नतीजा थी।" सूर्या ने आगे कहा, "अगर ट्रॉफियों की बात करूं, तो मेरी ट्रॉफियां वही हैं जो मेरे ड्रेसिंग रूम में हैं, मेरे 14 साथी खिलाड़ी और पूरा सपोर्ट स्टाफ। यही मेरे लिए असली ट्रॉफी हैं। ये पल ही सबसे खास हैं, जिन्हें मैं यादों के रूप में हमेशा अपने साथ संजोकर रखूंगा। बस मेरे लिए यही सबसे बड़ी जीत है।"