Credit Cards

Asia Cup 2025 Schedule: क्या है एशिया कप में भारत का शेड्यूल? जानिए किस दिन होगा इंडिया-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला

Asia Cup 2025 Schedule: डिफेंडिंग चैंपियन भारत का एशिया कप 2025 में पहला मैच 10 सितंबर को UAE के साथ होगा। टीम इंडिया को ग्रुप 'ए' में पाकिस्तान, यूएई और ओमान के साथ रखा गया है। इस टूर्नामेंट के सभी मैच यूएई में खेले जाएंगे

अपडेटेड Aug 19, 2025 पर 10:44 AM
Story continues below Advertisement
टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों के लिहाज से इस बार का एशिया कप T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा

Asia Cup 2025 Full Schedule: एशिया कप 2025 का शेड्यूल पहले ही जारी हो चुका है। आज इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान होगा। इस बार यह टूर्नामेंट आगामी टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों के लिहाज से T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। डिफेंडिंग चैंपियन भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को करेगा। टीम इंडिया को ग्रुप 'ए' में पाकिस्तान, यूएई और ओमान के साथ रखा गया है। बता दें कि टूर्नामेंट के सभी मैच यूएई में खेले जाएंगे।

कब, किससे और कहां होंगे भारत के मैच?

भारतीय टीम अपने तीनों ग्रुप स्टेज के मैच रात 7:30 बजे (IST) से खेलेगी। इन मैचों का शेड्यूल कुछ इस प्रकार है:


पहला मैच: 10 सितंबर (बुधवार) को भारत का मुकाबला मेजबान यूएई के साथ दुबई में होगा।

दूसरा मैच: 14 सितंबर (रविवार) को क्रिकेट के सबसे बड़े मुकाबले में भारत का सामना चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। यह मैच भी दुबई में खेला जाएगा।

तीसरा मैच: 19 सितंबर (शुक्रवार) को भारत अपना आखिरी ग्रुप मैच ओमान के खिलाफ अबू धाबी में खेलेगा।

सुपर 4 और फाइनल मुकाबला

अगर भारतीय टीम अपने ग्रुप में शीर्ष दो में जगह बनाने में कामयाब रहती है, तो वह सुपर 4 स्टेज में प्रवेश करेगी। इस चरण में हर टीम बाकी तीन टीमों से एक-एक बार भिड़ेगी। सुपर 4 का शेड्यूल 20 सितंबर से शुरू होगा। सुपर 4 में टॉप पर रहने वाली दो टीमें 28 सितंबर को दुबई में होने वाले फाइनल में आमने-सामने होंगी। क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला देखने को मिलेगा।

कहां देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग?

Asia Cup 2025 के सभी मैचों का लाइव टेलीकास्ट Sony Sports Network पर किया जाएगा। वहीं, डिजिटल प्लेटफॉर्म SonyLIV पर फैंस ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए मैचों का लुत्फ उठा सकेंगे।

ये है एशिया कप 2025 का पूरा शेड्यूल

ग्रुप स्टेज

  • 9 सितंबर (मंगलवार): अफगानिस्तान बनाम हांगकांग
  • 10 सितंबर (बुधवार): भारत बनाम यूएई
  • 11 सितंबर (गुरुवार): बांग्लादेश बनाम हांगकांग
  • 12 सितंबर (शुक्रवार): पाकिस्तान बनाम ओमान
  • 13 सितंबर (शनिवार): बांग्लादेश बनाम श्रीलंका
  • 14 सितंबर (रविवार): भारत बनाम पाकिस्तान
  • 15 सितंबर (सोमवार): श्रीलंका बनाम हांगकांग
  • 16 सितंबर (मंगलवार): बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान
  • 17 सितंबर (बुधवार): पाकिस्तान बनाम यूएई
  • 18 सितंबर (गुरुवार): श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान
  • 19 सितंबर (शुक्रवार): भारत बनाम ओमान

सुपर 4

  • 20 सितंबर (शनिवार): ग्रुप बी क्वालीफायर 1 बनाम ग्रुप बी क्वालीफायर 2
  • 21 सितंबर (रविवार): ग्रुप ए क्वालीफायर 1 बनाम ग्रुप ए क्वालीफायर 2
  • 23 सितंबर (मंगलवार): ग्रुप ए क्वालीफायर 1 बनाम ग्रुप बी क्वालीफायर 2
  • 24 सितंबर (बुधवार): ग्रुप बी क्वालीफायर 1 बनाम ग्रुप ए क्वालीफायर 2
  • 25 सितंबर (गुरुवार): ग्रुप ए क्वालीफायर 2 बनाम ग्रुप बी क्वालीफायर 2
  • 26 सितंबर (शुक्रवार): ग्रुप ए क्वालीफायर 1 बनाम ग्रुप बी क्वालीफायर 1

फाइनल

28 सितंबर (रविवार): फाइनल मैच

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।