Asia Cup 2025 Full Schedule: एशिया कप 2025 का शेड्यूल पहले ही जारी हो चुका है। आज इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान होगा। इस बार यह टूर्नामेंट आगामी टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों के लिहाज से T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। डिफेंडिंग चैंपियन भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को करेगा। टीम इंडिया को ग्रुप 'ए' में पाकिस्तान, यूएई और ओमान के साथ रखा गया है। बता दें कि टूर्नामेंट के सभी मैच यूएई में खेले जाएंगे।
कब, किससे और कहां होंगे भारत के मैच?
भारतीय टीम अपने तीनों ग्रुप स्टेज के मैच रात 7:30 बजे (IST) से खेलेगी। इन मैचों का शेड्यूल कुछ इस प्रकार है:
पहला मैच: 10 सितंबर (बुधवार) को भारत का मुकाबला मेजबान यूएई के साथ दुबई में होगा।
दूसरा मैच: 14 सितंबर (रविवार) को क्रिकेट के सबसे बड़े मुकाबले में भारत का सामना चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। यह मैच भी दुबई में खेला जाएगा।
तीसरा मैच: 19 सितंबर (शुक्रवार) को भारत अपना आखिरी ग्रुप मैच ओमान के खिलाफ अबू धाबी में खेलेगा।
अगर भारतीय टीम अपने ग्रुप में शीर्ष दो में जगह बनाने में कामयाब रहती है, तो वह सुपर 4 स्टेज में प्रवेश करेगी। इस चरण में हर टीम बाकी तीन टीमों से एक-एक बार भिड़ेगी। सुपर 4 का शेड्यूल 20 सितंबर से शुरू होगा। सुपर 4 में टॉप पर रहने वाली दो टीमें 28 सितंबर को दुबई में होने वाले फाइनल में आमने-सामने होंगी। क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला देखने को मिलेगा।
कहां देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग?
Asia Cup 2025 के सभी मैचों का लाइव टेलीकास्ट Sony Sports Network पर किया जाएगा। वहीं, डिजिटल प्लेटफॉर्म SonyLIV पर फैंस ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए मैचों का लुत्फ उठा सकेंगे।
ये है एशिया कप 2025 का पूरा शेड्यूल
28 सितंबर (रविवार): फाइनल मैच