Hong Kong vs Bangladesh Match Preview : टी20 क्रिकेट का रोमांच एक बार फिर शुरू हो गया है। क्रिकेट फैंस को एशिया कप में एक बार फिर से रोमांच, एक्शन और ड्रामा देखने को मिल रहा हैं। मंगलवार यानी 9 सितंबर से एशिया कप 2025 की शुरुआत हो गई है। एशिया कप में ग्रुप स्टेज पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला गया, इस मैच में हांगकांग को करारी हार मिली थी। वहीं एशिया कप में हांगकांग अपना दूसरा मुकाबला बांग्लादेश के साथ 10 सितंबर खेलेगा। बांग्लादेश और हांगकांग के बीच ये मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में शाम 8.00 बजे से खेला जाएगा।
जून 2024 में हुए वर्ल्ड कप के बाद से यह सबसे बड़ा टी-20 इंटरनेशनल टूर्नामेंट है। भारत की मेजबानी में यूएई में होने जा रहे इस टी-20 टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान को ग्रुप A में और अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और हांगकांग को ग्रुप B में रखा गया है। मैच से पहले जानते हैं कैसी होगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट और दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड के बारे में
सबसे पहले बात करते हैं बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में - बांग्लादेश के प्लेइंग इलेवन में लिट्टन दास (कप्तान), तंजिद हसन तमीम, परवेज हसन इमोन, सैफ हसन, तौहिद हृदॉय, जाकिर अली, शमीम हुसैन, काजी नुरुल हसन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम शामिल हो सकते हैं।
अब जान लेते हैं हांगकांग की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में - हांगकांग के प्लेइंग इलेवन में यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, जीशान अली, नियाजाकत खान मोहम्मद, नसरुल्ला राणा, मार्टिन कोएट्जी, अंशुमन रथ, कल्हान मार्क चल्लू, शाहिद वासिफ, गजनफर मोहम्मद, मोहम्मद वहीद, शामिल हो सकते हैं।
एशिया कप में भिड़ने से पहले बांग्लादेश और हांगकांग सिर्फ एक बार टी-20 में आमने सामने आए हैं। इस मैच को बांग्लादेश ने अपने नाम किया था। हालांकि हांगकांग की टीम इस एशिया कप के मुकाबले में इस रिकॉर्ड को बदलना चाहेगी। कुल मिलाकर एशिया कप में दोनों टीमों के बीच मुकाबला दिलचस्प रहने वाला है।
बांग्लादेश और हांगकांग के बीच ये मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि, शेख ज़ायेद स्टेडियम को बल्लेबाज़ी के लिए अनुकूल पिच माना जाती है। यहां गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है। यहां पिच आमतौर पर टेस्ट और वनडे दोनों में पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों के अनुकूल होती है। हालांकि, टी20 मैचों में, टीमें अक्सर टॉस जीतने के बाद यहां पहले गेंदबाजी चुनती हैं। यहां खेले गए 47 टी20 मैचों में चेस करने वाली टीम ने 25 बात मुकाबले को अपने नाम किया है।
अब नजर डालते हैं वेदर रिपोर्ट पर
एशिया कप के तीसरे मैच यानी बांग्लादेश और हांगकांग के मुकाबले में मौसम कोई खलल नहीं डालेगी। मैच के दौरान यहां मौसम थोड़ा गर्म रह सकता है और तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। आसमान बिल्कुल साफ रहेगा बारिश होने की संभावना नहीं है।