Bangladesh vs Hong Kong, Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत हो गई है। एशिया कप में आज का मुकाबला बांग्लादेश और हांगकांग के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में शाम 8.00 बजे से खेला जाएगा। हांगकांग का ये दूसरा मुकाबला है। हांगकांग के लिए बांग्लादेश की टीम कड़ी चुनौती बन सकती है। इससे पहले अफगानिस्तान के हाथों हांगकांग को करारी हार का सामना करना पड़ा था। आइए जानते हैं कब और कहां पर देखें ये मुकाबला
एशिया कप 2025 में बांग्लादेश बनाम हांगकांग का मुकाबला 11 सितंबर को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग SonyLIV ऐप, वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। वहीं बांग्लादेश बनाम हांगकांग एशिया कप 2025 मैच का सीधा प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।
अफगानिस्तान के राशिद खान की टीम ने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने 6 विकेट पर 188 रन बनाए और हांगकांग को 9 विकेट पर सिर्फ 94 रन तक रोक दिया। अफगान खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया था। वहीं हांगकांग का अगला मैच शानदार फॉर्म में चल रही बांग्लादेश से होगा। लिटन दास की कप्तानी में बांग्लादेश ने हाल ही में नीदरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ लगातार टी20 सीरीज जीती हैं। श्रीलंका पर भी हौसला बढ़ाने वाली जीत हासिल की है।
बांग्लादेश की टीम: लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद हृदयोय, जेकर अली अनिक, शमीम हुसैन, काजी नुरुल हसन सोहन, शक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, शैफ उद्दीन
हांगकांग की टीम: यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, जीशान अली, नियाजाकत खान मोहम्मद, नसरुल्ला राणा, मार्टिन कोएट्जी, अंशुमन रथ, कल्हान मार्क चल्लू, आयुष शुक्ला, मोहम्मद ऐजाज खान, अतीक उल रहमान इकबाल, किंचित शाह, अली हसन, शाहिद वासिफ, गजनफर मोहम्मद, मोहम्मद वहीद, एहसान खान