Credit Cards

Asia Cup 2025: काफी ड्रामे के बाद UAE के साथ मैच खेलने रवाना हुई पाकिस्तानी टीम, पहले कर दिया था इनकार

India Pakistan Handshake Row: जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने खिलाड़ियों को अपने होटल में ही रहने और स्टेडियम न जाने का निर्देश दिया है। खिलाड़ियों को अपने कमरों में ही रहने की सलाह दी गई है और उनके किट और सामान कथित तौर पर टीम बस में ही रहेंगे

अपडेटेड Sep 17, 2025 पर 7:25 PM
Story continues below Advertisement
Asia Cup 2025: पाकिस्तान UAE के खिलाफ होने वाले मैच का करेगा बहिष्कार!

पाकिस्तान क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ मैच खेलने के लिए होटल से रवाना हो गई है। हालांकि, इस मैच को पहले ही 1 घंटे से ज्यादा की देरी हो चुकी है। इससे पहले पाकिस्तानी मीडिया से आई खबरों अनुसार, दोनों टीमों के बीच बुधवार, 17 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला मैच नहीं होने वाला था। Geo News के अनुसार, "पाकिस्तान ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट से जुड़े हालिया "हैंडशेक विवाद" के बाद, एशिया कप 2025 में संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ अपने फाइन ग्रुप-स्टेज मुकाबले का बहिष्कार करने का फैसला किया था।"

शुरुआती जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने खिलाड़ियों को अपने होटल में ही रहने और स्टेडियम न जाने का निर्देश दिया था। खिलाड़ियों को अपने कमरों में ही रहने की सलाह दी गई है और उनके किट और सामान कथित तौर पर टीम बस में ही रहेंगे।

Geo News ने बताया कि टीम को अपने कमरों में लौटने के आधिकारिक निर्देश दिए गए हैं और खिलाड़ियों के किट बैग और दूसरे सामान वापस उतारने के लिए टीम बस को होटल के एंट्री गेट के बाहर पार्क किया गया था।


ऐसा भी बताया जा रहा है कि जल्द ही PCB आधिकारिक तौर पर अपने फैसले का ऐलान करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकता है।

ये मैच, जो भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे (स्थानीय समयानुसार शाम 6:00 बजे) शुरू होना था, अब होगा या नहीं अधर में है। हालांकि, UAE की टीम पहले ही स्टेडियम के लिए रवाना हो चुकी है, लेकिन पाकिस्तान का न आना इस बात की पुष्टि करता है कि उसने आखिरी समय में मैच से नाम वापस ले लिया है।

यह फैसला PCB की तरफ से एंडी पाइक्रॉफ्ट को मैच के लिए रेफरी के पद से हटाने के असफल कोशिसों के बाद आया है। पाकिस्तान के औपचारिक अनुरोध के बावजूद, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अपने फैसले पर अडिग रहते हुए, इस अनुभवी रेफरी को बदलने से इनकार कर दिया।

कैसे शुरू हुआ पूरा विवाद?

पाकिस्तान और भारत के पिछले मैच के बाद ये विवाद खड़ा हुआ था। खेल खत्म होने पर भारतीय खिलाड़ियों ने, कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में, पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया और पूरी टीम ड्रेसिंग रूम में चली गई। इसके विरोध में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में शामिल होने से मना कर दिया।

PCB के मुताबिक, मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने कूटनीतिक तनाव बढ़ाने में भूमिका निभाई। आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तानी कप्तान सलमान को भारतीय कप्तान से हाथ न मिलाने की सलाह दी और मैच से पहले टीम शीट्स का पारंपरिक आदान-प्रदान भी रोक दिया। पीसीबी ने इसे नियमों के खिलाफ और पक्षपाती कदम बताया।

वहीं दूसरी ओर, सूर्यकुमार यादव ने अपनी टीम के रवैये का बचाव किया। उन्होंने कहा कि हाथ न मिलाने का फैसला पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के पीड़ितों के साथ एकजुटता दिखाने और उसके बाद भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में लिया गया था। भारतीय अधिकारियों ने इस हमले के दोषी पाकिस्तानी आतंकियों को बताया।

Varun Chakravarthy: वरुण चक्रवर्ती बने दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज, बुमराह और रवि बिश्नोई भी रच चुके हैं इतिहास

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।