Vaibhav Sooryavanshi: 15 छक्के और 11 चौके... यूएई के खिलाफ 32 गेंद में वैभव सूर्यवंशी ने ठोकी सेंचुरी

Vaibhav Sooryavanshi: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने कमाल का प्रदर्शन किया। यूएई के खिलाफ अपने पहले ही टी20 मैच में वैभव सूर्यवंशी ने 42 गेंदों पर 144 रन की तूफानी पारी खेली। दोहा के वेस्ट एंड पार्क स्टेडियम में खेली गई इस ताबड़तोड़ पारी के दौरान वैभव ने 15 छक्के और 11 चौके लगाए

अपडेटेड Nov 14, 2025 पर 8:48 PM
Story continues below Advertisement
Vaibhav Sooryavanshi: सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 32 गेंदों में शतक जड़ दिया

Vaibhav Sooryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने कमाल का प्रदर्शन कर सभी को हैरान कर दिया। 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में शानदार शतक लगाया है। वैभव सूर्यवंशी ने दोहा में यूएई के खिलाफ भारत ए की ओर से अपना पहला टी20 मैच खेलते हुए 42 गेंदों में 144 रनों की तूफानी पारी खेली। अपनी इस ताबड़तोड़ पारी के दौरान वैभव ने 15 छक्के और 11 चौके लगाए। भारत ए और यूएई के बीच ये मुकाबला दोहा में वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।

सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 32 गेंदों में शतक जड़ दिया, वहीं मात्र 17 गेंदें में तूफानी फिफ्टी लगाई। वैभव ने 343 तक स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। भारत ए की कप्तानी जितेश शर्मा कर रहे हैं।

वैभव सूर्यवंशी का तूफानी शतक


सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने बेहद तेज शुरुआत करते हुए नमन धीर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 163 रनों की बड़ी साझेदारी की, जिसमें नमन ने 23 गेंदों पर 34 रन का योगदान दिया। 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर वैभव सूर्यवंशी बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में आउट हो गए। मुहम्मद फराज़ुद्दीन की गेंद पर उन्होंने ऊंचा शॉट मारा, जिसे अहमद तारिक ने बाउंड्री के पास पकड़ लिया। लेकिन इससे पहले वैभव ने 144 रनों की शानदार पारी खेलकर इतिहास रच दिया और भारत ए के लिए टी20 मैच में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने।

तोड़ा ये रिकॉर्ड

वैभव सूर्यवंशी से पहले भारत ए की ओर से टी20 मैच में सबसे बड़ा स्कोर अजिंक्य रहाणे के नाम था। रहाणे ने 24 जून 2012 को पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज ए के खिलाफ 63 गेंदों पर 79 रन बनाए थे। शुक्रवार के मुकाबले में सूर्यवंशी के साथ कप्तान जितेश शर्मा ने भी शानदार बल्लेबाज़ी की। चौथे नंबर पर उतरकर उन्होंने सिर्फ़ 32 गेंदों में 83 रन बनाए और नाबाद रहे, जिससे टीम का स्कोर और भी मजबूत हो गया।

कब होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला

एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 टूर्नामेंट में भारत को ग्रुप बी में शामिल किया गया है। ग्रुप बी में भारत,पाकिस्तान, ओमान और यूएई को रखा गया हैं, जबकि ग्रुप ए में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, हांगकांग और श्रीलंका की टीमें मौजूद हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला 16 नवंबर को खेला जाएगा। वहीं, इस टूर्नामेंट का फाइनल 23 नवंबर, रविवार को आयोजित किया जाएगा।

इंडिया ए की पूरी टीम: प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वढेरा, नमन धीर (उपकप्तान), सूर्यांश शेडगे, जितेश शर्मा (कप्तान और विकेटकीपर) रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजापनीत सिंह, विजय कुमार वैश्य, युद्धवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर) और सुयश शर्मा

स्टैंड-बाय खिलाड़ी: गुरनूर सिंह बराड़, कुमार कुशाग्र, तनुश कोटियन, समीर रिजवी और शेख रशीद

Jasprit Bumrah: पहले मैच में जसप्रीत बुमराह का कहर, चटकाए 5 विकेट, 17 साल बाद बनाया है रिकॉर्ड

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।