Jasprit Bumrah: पहले मैच में जसप्रीत बुमराह का कहर, चटकाए 5 विकेट, 17 साल बाद बनाया है रिकॉर्ड

IND vs SA: जसप्रीत बुमराह ने इतनी शानदार गेंदबाजी की कि साउथ अफ्रीका की टीम, जो शुरू में 10 ओवर में बिना विकेट 57 रन बनाकर मजबूत दिख रही थी। अगले 45 ओवरों में पूरी तरह बिखर गई और सिर्फ 102 और रन जोड़कर ऑलआउट हो गई। जसप्रीत ने इस मुकाबले में कुल 5 विकेट चटकाए

अपडेटेड Nov 14, 2025 पर 7:24 PM
Story continues below Advertisement
बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम स्टंप तक 1 विकेट खोकर 37 रन बना ली है

Jasprit Bumrah: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच आज खेला गया। पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 55 ओवर में 159 रन पर ऑलआउट हो गई। वहीं बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम स्टंप तक 1 विकेट खोकर 37 रन बना लिए है।

टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने आई भारतीय टीम के जसप्रीत बुमराह की कमाल की गेंदबाजी करते हुए पहले दिन अपने 14 ओवर में सिर्फ 27 रन दिए और पांच विकेट चटकाए। ये उनके करियर का 96 पारियों में 16वां पाँच विकेट वाला शानदार प्रदर्शन रहा।

इससे पहले किसने लिया था विकेट


इस बेहतरीन स्पेल ने बुमराह को 17 साल बाद भारत में टेस्ट के पहले दिन पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए है। भारत में लाल गेंद से खेले गए किसी टेस्ट मैच के पहले दिन पांच विकेट लेने वाले पिछले तेज गेंदबाज डेल स्टेन थे। उन्होंने 3 अप्रैल 2008 को अहमदाबाद में भारत के खिलाफ सिर्फ आठ ओवर में 23 रन देकर पांच विकेट चटकाए थे। बाद में 22 नवंबर 2019 को इशांत शर्मा ने कोलकाता टेस्ट के पहले दिन 12 ओवर में 22 रन देकर पांच विकेट लिए, लेकिन वह मैच गुलाबी गेंद से खेला गया था, इसलिए लाल गेंद वाले रिकॉर्ड में शामिल नहीं होता।

जसप्रीत की शानदार गेंदबाजी

जसप्रीत बुमराह ने दो सत्रों में इतनी शानदार गेंदबाजी की कि साउथ अफ्रीका की टीम, जो शुरू में 10 ओवर में बिना विकेट 57 रन बनाकर मजबूत दिख रही थी। अगले 45 ओवरों में पूरी तरह बिखर गई और सिर्फ 102 और रन जोड़कर ऑलआउट हो गई। उनकी पहली पारी कुल चार घंटे 13 मिनट में खत्म हो गई। जसप्रीत ने इस मुकाबले में कुल 5 विकेट चटकाए। टेस्ट क्रिकेट में वापसी के बाद दक्षिण अफ्रीका के लिए यह दूसरा सबसे छोटा स्कोर है, जब उनकी ओपनिंग साझेदारी 50 से ज्यादा रन की रही हो। इससे पहले 2018 के केपटाउन टेस्ट में भारत के खिलाफ उन्होंने 52 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी, लेकिन पूरी टीम सिर्फ 130 रन पर आउट हो गई थी।

भारत का स्कोर

भारत ने दिन का खेल एक विकेट पर 37 रन के स्कोर के साथ खत्म किया। क्रीज पर केएल राहुल 59 गेंदों में 13 रन बनाकर और वाशिंगटन सुंदर 38 गेंदों में छह रन बनाकर टिके रहे। इससे पहले यशस्वी जायसवाल 12 रन बनाकर मार्को जेनसन की शरीर पर आती गेंद को खेलते हुए स्टंप हो गए। शाम तक रोशनी कम होने लगी तो दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी मौके में विकेट लेने की कोशिश में नज़दीकी फील्डर लगा दिए और अपने सभी पांच गेंदबाजों को आजमाया। लेकिन केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर धैर्य दिखाया और समझदारी से खेलते रहे। दोनों ही खिलाड़ी ने बिना कोई गलती किए दिन का खेल सुरक्षित तरीके से खत्म कर दिया।

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉस हारे कप्तान शुभमन गिल, बोले- 'WTC फाइनल में जीतूंगा...'

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।