
वर्ल्ड कप खेलने भारत आई ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की खिलाड़ियों के साथ इंदौर में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। ये घटना 23 अक्टूबर को खिलाड़ियों होटल के बाहर हुई। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान अकील खान के रुप में हुई है, फिलहाल वो पुलिस के गिरफ्त में है। रिपोर्ट के मुताबिक दो महिला खिलाड़ी अपने होटल के सामने एक कैफे में जा रही थी, इस दौरान मोटर साइकिल पर सवार शख्स ने पहले उनका पीछा किया। इसके बाद उनमें से एक ने खिलाड़ी को गलत तरीके से छुआ।
पुलिस के गिरफ्त में आरोपी
ये दोनों ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी, इस समय भारत में चल रहे महिला वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही हैं। इस दो खिलाड़ियों के साथ गुरुवार को इंदौर में छेड़छाड़ की घटना का शिकार हुईं। पुलिस के मुताबिक, अकील खान ने मोटरसाइकिल से खिलाड़ियों का पीछा किया और उनमें से एक को गलत तरीके से छुआ, जिसके बाद वह मौके से भाग गया। यह घटना उस वक्त हुई जब खिलाड़ी इंग्लैंड पर जीत दर्ज करने के एक दिन बाद अपने होटल से एक कैफे की ओर जा रही थीं।
#WATCH | MP | Indore Police have arrested the accused, Aqueel, in connection with the alleged molestation of two members of the Australian women's cricket team on 23rd October
(Source: Indore Police) pic.twitter.com/SLQVVpiScT — ANI (@ANI) October 25, 2025
आरोपी के खिलाफ पहले से दर्ज हैं मामले
खिलाड़ियों ने घटना के तुरंत बाद अपनी टीम के सिक्योरिटी ऑफिसर को इसकी जानकारी दी, जिन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने सेक्शन 74 (महिला की इज़्ज़त को ठेस पहुँचाने के लिए आपराधिक बल का इस्तेमाल) और सेक्शन 78 (पीछा करना) के तहत FIR दर्ज की। एक चश्मदीद गवाह ने आरोपी की मोटरसाइकिल का नंबर नोट कर लिया था, जिसकी मदद से पुलिस ने जल्दी ही अकील खान की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। जांच में यह भी सामने आया कि खान के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
वहीं इस पूरे मामले में इंदौर पर बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “यह एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। ऐसी घटनाएँ देश और खेल दोनों की छवि को नुकसान पहुँचाती हैं। हम मध्य प्रदेश पुलिस की तेज़ कार्रवाई की सराहना करते हैं, जिन्होंने आरोपी को जल्द पकड़ लिया। अब ज़रूरी है कि कानून अपने हिसाब से आगे बढ़े और दोषी को सजा मिले।”
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।