क्या गौतम गंभीर की होगी छुट्टी? BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भारतीय टीम के हेड कोच के भविष्य पर दिया बड़ा अपडेट

Gautam Gambhir: जुलाई 2024 में राहुल द्रविड़ की जगह कमान संभालने वाले गंभीर के लिए शुरुआती सफर काफी चुनौतीपूर्ण रहा है। उनके कार्यकाल में भारत ने 19 टेस्ट खेले हैं, जिनमें से केवल 7 मैचों में जीत मिली है। गंभीर भारत के पहले ऐसे कोच बन गए हैं जिनके मार्गदर्शन में टीम इंडिया को घर में दो बार 'व्हाइटवॉश' का सामना करना पड़ा है

अपडेटेड Dec 30, 2025 पर 2:04 PM
Story continues below Advertisement
न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में सूपड़ा साफ होने के बाद गंभीर की कोचिंग शैली पर सवाल उठ रहे थे

Rajeev Shukla: भारतीय टेस्ट टीम के खराब प्रदर्शन और घर में मिली शर्मनाक हार के बाद सोशल मीडिया से लेकर क्रिकेट गलियारों तक एक ही चर्चा है- 'क्या गौतम गंभीर को हेड कोच के पद से हटा दिया जाएगा?' न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में सूपड़ा साफ होने के बाद गंभीर की कोचिंग शैली पर सवाल उठ रहे थे। लेकिन अब BCCI ने इन तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है। बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने साफ कर दिया है कि गंभीर कहीं नहीं जा रहे हैं।

'कोई बदलाव नहीं होगा': राजीव शुक्ला का बड़ा बयान

मीडिया में चल रही खबरों को खारिज करते हुए राजीव शुक्ला ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए स्थिति स्पष्ट की। शुक्ला ने कहा, 'मैं हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर मीडिया में चल रही अटकलों पर स्थिति साफ करना चाहता हूं। बोर्ड सचिव देवाजीत सैकिया ने भी यह स्पष्ट कर दिया है कि नए हेड कोच को लाने या गंभीर को हटाने की कोई योजना नहीं है।' इससे पहले BCCI सचिव ने उन खबरों को भी गलत बताया था जिनमें कहा गया था कि टेस्ट फॉर्मेट के लिए VVS लक्ष्मण को गंभीर की जगह लाया जा सकता है।


उतार-चढ़ाव भरा रहा है गौतम गंभीर का अब तक का सफर

जुलाई 2024 में राहुल द्रविड़ की जगह कमान संभालने वाले गंभीर के लिए शुरुआती सफर काफी चुनौतीपूर्ण रहा है। उनके कार्यकाल में भारत ने 19 टेस्ट खेले हैं, जिनमें से केवल 7 मैचों में जीत मिली है। गंभीर भारत के पहले ऐसे कोच बन गए हैं जिनके मार्गदर्शन में टीम इंडिया को घर में दो बार 'व्हाइटवॉश', न्यूजीलैंड के साथ 0-3 और दक्षिण अफ्रीका के साथ 0-2 से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, उनके कोच रहते भारत ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट मैच जीतने में सफलता हासिल की है।

आसान नहीं है गंभीर की डगर...

गौतम गंभीर का कॉन्ट्रैक्ट नवंबर 2027 तक है। इसका मतलब है कि वे आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) और 2027 के वनडे वर्ल्ड कप तक टीम के साथ बने रहेंगे। लेकिन आगे की राह बहुत कठिन है। भारत को 2027 WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए अपने अगले 9 मैचों में से कम से कम 7 मैच जीतने होंगे। बता दें कि भारत को अगस्त 2026 में श्रीलंका का दौरा करना है, उसके बाद न्यूजीलैंड से भिड़ना है और फिर 2027 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।