Get App

Kuldeep Yadav-Vanshika: कौन हैं कुलदीप यादव की दुल्हन‍िया? देश की इस बड़ी कंपनी में करती हैं जॉब

Kuldeep Yadav-Vanshika Engagement: भारतीय स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने वंशिका के साथ बीते बुधवार को सगाई कर ली है। कपल की सगाई की फोटो आते ही सोशल मीडिया पर ये तेजी से वायरल होने लगी। सगाई की फोटो वायरल होते ही हर कोई वंशिका के बारे में जानना चाहता है

MoneyControl News
अपडेटेड Jun 06, 2025 पर 18:08
Kuldeep Yadav-Vanshika: कौन हैं कुलदीप यादव की दुल्हन‍िया? देश की इस बड़ी कंपनी में करती हैं जॉब

भारतीय स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपनी बचपन की दोस्त वंशिका के साथ सगाई कर ली है। यह खास मौका लखनऊ में एक निजी समारोह में मनाया गया, जिसमें सिर्फ करीबी रिश्तेदार और कुछ खास मेहमान मौजूद थे। (Photo Credit: Social Media)

इस समारोह में उत्तर प्रदेश के कई क्रिकेटर्स भी पहुंचे। टीम इंडिया और केकेआर के खिलाड़ी रिंकू सिंह अपनी मंगेतर और सांसद प्रिया सरोज के साथ इस समारोह में पहुंचे। (Photo Credit: Social Media)

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, कुलदीप यादव की मंगेतर वंशिका लखनऊ के श्याम नगर की रहने वाली हैं और एलआईसी में काम करती हैं। वंशिका हमेशा लाइमलाइट से दूर रही हैं, लेकिन कुलदीप की जिंदगी में उनकी भूमिका अहम रही है। (Photo Credit: Social Media)

कुलदीप यादव और वंशिका की मुलाकात बचपन में कानपुर में हुई थी और दोस्ती का ये रिश्ता वक्त के साथ प्यार में बदल गया, जो अब सगाई तक पहुंच गया है। (Photo Credit: Social Media)

इस सगाई समारोह में कुलदीप ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी थी, जबकि वंशिका नारंगी लहंगे में बहुत सुंदर लग रही थीं। दोनों ने अपने करीबी लोगों के बीच एक दूसरे को रिंग पहनाकर इस खास पल को यादगार बना दिया। (Photo Credit: Social Media)

अभी तक कुलदीप यादव या वंशिका ने सगाई को लेकर सोशल मीडिया पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन उनकी तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं। फैंस ने दोनों को ढेरों शुभकामनाएं दी हैं। (Photo Credit: Social Media)

रिपोट्स के मुताबिक, पहले कुलदीप और वंशिका शादी 29 जून को तय थी, लेकिन इंग्लैंड दौरे की वजह से इसे टाल दिया गया है। अब शादी की नई तारीख का इंतजार किया जा रहा है जो साल के आखिर में हो सकती है। (Photo Credit: Social Media)

कुलदीप यादव ने हाल ही में 2025 आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से शानदार खेल दिखाया। 30 वर्षीय इस स्पिनर ने 14 मैचों में 7.07 की इकॉनमी रेट से 15 विकेट चटकाए। (Photo Credit: Social Media)

MoneyControl News

First Published: Jun 06, 2025 6:08 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें