Virat Kohli: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला रांची में खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 17 रन से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। रांची में खेले गए पहले मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली। मैच में विराट कोहली ने शानदार 135 रन बनाए। वहीं इस मैच के खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विराट कोहली साउथ अफ्रीका के हेड कोच शुक्री कॉनराड को इग्नोर करते हुए नजर आ रहे हैं।
विराट ने कॉनराड को किया इंग्नोर?
सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि मैच के बाद जब सभी खिलाड़ी वापस ड्रेसिंग रूम में लौटते समय विराट ने हेड कोच शुक्री कॉनराड से हैंडशेक नहीं किया उनको नजरअंदाज कर दिया। पोस्ट-मैच हैंडशेक के दौरान जब भारतीय खिलाड़ी कॉनराड से हाथ मिला रहे थे, तब कोहली बिना किसी हैंडशेक के चुपचाप उनके पास से गुजर जाते हुए नजर आते हैं। कोहली बाकि के सपोर्ट स्टाफ से सामान्य तौर पर मिलते हैं और वहीं क्लिप खत्म हो जाती है।
इस वीडियो के बाद लोग कई तरह की बातें करने लगे। वहीं ये वीडियो काफी छोटा है, इसलिए ये कहना मुश्किल है कि कोहली ने जानबूझकर हैंडशेक नहीं किया। ये भी हो सकता है कि क्लिप शुरू होने से पहले या बाद में उन्होंने अभिवादन किया हो।
शुक्री कॉनराड ने दिया था विवादित बयान
गुवाहाटी में दूसरे टेस्ट के चौथे दिन के बाद साउथ अफ्रीका के हेड कोच शुक्री कॉनराड का एक बयान सामने आया, जिसने कई लोगों को नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था, “हम सच में चाहते थे कि वे गिड़गिड़ाएं।” मेरियम-वेबस्टर के अनुसार ‘गिड़गिड़ाना’ का मतलब खुद को नीचे दिखाना या दब्बू अंदाज में झुक जाना होता है, लेकिन क्रिकेट के संदर्भ में इस शब्द को कहीं अधिक संवेदनशील और विवादित माना जाता है। कॉनराड की इस टिप्पणी से भारतीय क्रिकेट फैंस काफी भड़क उठे। कॉनराड की इस टिप्पणी से भारतीय क्रिकेट फैंस काफी भड़क उठे।