IND vs AUS: भारतीय टीम 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। वनडे सीरीज में में अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दोनों ही मुकाबलों में मात दी है। ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। रोहित शर्मा और विराट कोहली की ऑस्ट्रेलिया सीरीज में वापसी के बावजूद उनके रिटायरमेंट की चर्चाएं जारी हैं। विराट कोहली इस सीरीज में अब तक एक भी रन नहीं बना पाए हैं और एडिलेड में लगातार दूसरी बार जीरो पर आउट हुए। वहीं रोहित शर्मा ने एलिलेड मैंच में 73 रनों की पारी खेली लेकिन भारत ये मैच हार गई।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
वहीं इस मैच के बाद वापस होटल लौटते समय टीम इंडिया एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हेड कोच गौतम गंभीर पूर्व कप्तान रोहित शर्मा से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में हेड कोच रोहित से मजाकिया लहजे में कहा, “रोहित, सबको लग रहा था कि आज तुम्हारा फेयरवेल मैच था, एक फोटो तो लगा दो।” ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ऑस्ट्रेलिया की सीरीज में 2-0 की बढ़त
पर्थ में रोहित शर्मा का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और वे 14 गेंदों में सिर्फ 8 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर आउट हो गए। लेकिन एडिलेड में उन्होंने शानदार वापसी करते हुए 73 रन की पारी खेली और श्रेयस अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए 118 रनों की पार्टनरशिप की। इनकी पारी की बदौलत भारत ने 9 विकेट पर 264 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने इस टारगेट को आसनी से हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी वनडे मैच 25 अक्टूबर शनिवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जाएगा। शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम अब सीरीज में सम्मान बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वहीं, मिचेल मार्श की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम क्लीन स्वीप करना चाहेगी।