IND vs AUS Weather: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी वनडे मैच 25 अक्टूबर शनिवार को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले ही सीरीज को अपने नाम कर चुकी है। ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ और एडिलेड में खेले गए मैच में भारत को हराया था। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस सीरीज में 2-0 से आगे है। पर्थ में खेले गए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया। वहीं एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे में मेजबान टीम ने भारत को 2 विकेट से मात दी है।
शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम अब सीरीज में सम्मान बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वहीं, मिचेल मार्श की ऑस्ट्रेलियाई टीम 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने की कोशिश में होगी। क्या भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में बारिश खलल डाल सकती है। जानें मैच के दौरान होगा कैसा होगा सिडनी का मौसम
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीसरे वनडे के दौरान सिडनी में मौसम एकदम साफ और धूप वाला रहने की उम्मीद है। मैच के वक्त बारिश की कोई संभावना नहीं है। सिडनी का तापमान करीब 16 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जो ऑस्ट्रेलिया में गर्मियों की शुरुआत के हिसाब से सुहावना मौसम माना जा सकता है। ह्यूमिडिटी 56 से 69 प्रतिशत तक रह सकती है, जबकि दिन चढ़ने के साथ हल्की हवा भी तेज होने लगेगी।
कैसा था भारत-पाकिस्तान का दूसरा मैच
भारतीय टीम इस मैच को जीतकर जीत से साथ वनडे सीरीज का अंत करना चाहेगी। गुरुवार 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल में खेले गए मैच में भारत को 2 विकेट से हार मिली है। पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम रोहित शर्मा 73 रन, श्रेयस अय्यर ने 61 और अक्षर पटेल ने 44 रन की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को 265 रनों का टारगेट दिया था। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया।
एडम जम्पा ने शानदार गेंदबाजी
भारतीय टीम ने अपने प्लेइंग 11 से रिस्ट-स्पिनर कुलदीप यादव को बाहर रखकर बल्लेबाजी को मजबूत बनाने के लिए एक अतिरिक्त ऑलराउंडर को शामिल किया है। मैच में अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर ने दो-दो विकेट लेकर अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन टीम इंडिया को कुलदीप यादव की निरंतर प्रभावी गेंदबाजी की कमी जरूर महसूस हुई। वहीं ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जम्पा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 60 रन देकर चार विकेट झटके, जबकि जेवियर बार्टलेट ने तीन और मिचेल स्टार्क ने दो अहम विकेट हासिल किए।