Gautam Gambhir: खतरे में गौतम गंभीर की कुर्सी? कोच पद के लिए BCCI ने इस दिग्गज को दिया ऑफर

भारत के व्हाइट-बॉल कोच के रूप में गौतम गंभीर का रिकॉर्ड अच्छा रहा है। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में उनके रिकॉर्ड उतने मजबूत नहीं रहे है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, साउथ अफ्रीका से हार के बाद क्रिकेट बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अनौपचारिक रूप से वीवीएस लक्ष्मण से बात की थी

अपडेटेड Dec 27, 2025 पर 7:27 PM
Story continues below Advertisement
गौतम गंभीर का BCCI के साथ कोचिंग कॉन्ट्रैक्ट 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक है

भारत के व्हाइट-बॉल कोच के तौर पर गौतम गंभीर का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। गौतम की कोचिंग में टीम ने भारत ने आईसीसी और एसीसी टूर्नामेंट की ट्रॉफियां जीती हैं। लेकिन गंभीर का टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो रिकॉर्ड उतने मजबूत नहीं रहे हैं। खासतौर पर SENA देशों के खिलाफ भारत को 10 टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, जिससे टेस्ट फॉर्मेट में उनके रिकॉर्ड पर सवाल उठे हैं। हाल ही में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को साउथ अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हार के बाद क्रिकेट बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अनौपचारिक रूप से वीवीएस लक्ष्मण से बात की थी। उनसे पूछा गया था कि क्या वह भारत की रेड-बॉल टीम के कोच बनना चाहेंगे?

लक्ष्मण बनेंगे टेस्ट टीम के कोच


BCCI के एक सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर PTI को बताया, "गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट के शीर्ष स्तर पर मजबूत समर्थन हासिल है। अगर भारत T20 वर्ल्ड कप जीतता है या कम से कम फाइनल तक पहुंचता है, तो गंभीर के लिए अपनी भूमिका जारी रखना आसान होगा।" सूत्र ने आगे कहा, "हालांकि, यह देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या वह टेस्ट क्रिकेट में भी अपनी जिम्मेदारी आगे निभाते रहते हैं। रेड-बॉल फॉर्मेट में गंभीर के अलावा ज्यादा ऑप्शन मौजूद नहीं हैं, क्योंकि वीवीएस लक्ष्मण सीनियर टेस्ट टीम की कोचिंग में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं।" वीवीएस लक्ष्मण फिलहाल बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में ‘हेड ऑफ क्रिकेट’ की अपनी जिम्मेदारी से खुश हैं और वहीं बने रहना चाहते हैं।

कब कर हैं गंभीर का कॉन्ट्रैक्ट

गौतम गंभीर का BCCI के साथ कोचिंग कॉन्ट्रैक्ट 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक है। हालांकि अगले पांच हफ्तों में शुरू होने वाले T20 वर्ल्ड कप में भारत के प्रदर्शन के बाद इस पर दोबारा विचार किया जा सकता है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अंदर यह चर्चा चल रही है कि क्या गंभीर को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025–27 साइकिल के बाकी नौ टेस्ट मैचों के लिए रेड-बॉल टीम का कोच बनाए रखा जाए या नहीं।

इंग्लैंड में पांच टेस्ट की सीरीज 2-2 से ड्रॉ रहने के बाद भारत को आगे कई विदेशी दौरे करने हैं। अगस्त 2026 में भारत श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट खेलेगा, अक्टूबर में न्यूजीलैंड का दौरा करेगा। इसके बाद जनवरी–फरवरी 2027 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की बड़ी सीरीज खेलेगा।

WTC Table: क्या ऑस्ट्रेलिया की हार से भारत को हुआ फायदा? जानें बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद कितनी बदली चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।