Credit Cards

IPL 2025: 'विराट कोहली ने हमेशा...' RCB छोड़ने के बाद छलका मोहम्मद सिराज का दर्द, आरसीबी के खिलाफ मैच को लेकर कही ये बात

Mohammed Siraj: आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले कई खिलाड़ियों की टीमें बदल गई हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज जो पहले आरसीबी के लिए खेलते थे, अब गुजरात टाइटन्स का हिस्सा हैं। हाल ही में उन्होंने आरसीबी और विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है

अपडेटेड Mar 21, 2025 पर 5:13 PM
Story continues below Advertisement
हाल ही में सीजन के शुरू होने से पहले सिराज ने आरसीबी और विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया

IPL 2025: आईपीएल 2025 में की शुरुआत होने में अब बस एक दिन ही बचा है। सभी खिलाड़ी अपनी टीम से जुड़कर प्रैक्टिस करना भी शुरू कर दिए है। इस बार के आईपीएल में कई खिलाड़ियों की टीमें बदल गई हैं। पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने कई खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था, इसमें कई खिलाड़ी ऐसे भी थे जो सालो से एक ही टीम में थे। इसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी शामिल हैं। जो पहले आरसीबी की तरफ से खेलते थे लेकिन इस बार वे गुजरात टाइटन्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। हाल ही में सीजन के शुरू होने से पहले सिराज ने आरसीबी और विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है।

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहा कि, आईपीएल 2025 की नीलामी में गुजरात टाइटन्स में चुने जाने के बाद आरसीबी छोड़ना उनके लिए बहुत इमोशनल था। पिछले छह सालों से सिराज बेंगलुरु की गेंदबाजी का अहम हिस्सा रहे हैं।

आरसीबी छोड़ते वक्त काफी इमोशनल रहा


मोहम्मद सिराज ने एएनआई से कहा, "सच कहूं तो विराट कोहली ने मेरे करियर में बहुत मदद की है। 2018 और 2019 के मुश्किल समय में उन्होंने मेरा पूरा साथ दिया और मुझे टीम में बनाए रखा, जिससे मेरा प्रदर्शन और करियर दोनों बेहतर हुए। विराट कोहली हमेशा सपोर्टिव रहे हैं। आरसीबी छोड़ना मेरे लिए इमोशनल रहा था। अब देखना होगा कि 2 अप्रैल को उनके खिलाफ खेलते वक्त कैसा लगता है।"

आईपीएल में सिराज के नाम इतने विकेट

सिराज ने आईपीएल में 87 मैचों में 31.45 की औसत से 83 विकेट चटकाए, जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 4/21 रहा है। उनका सबसे बढ़िया सीजन दो साल पहले था, जब उन्होंने 14 मैचों में 19.74 की औसत और 7.5 की इकॉनमी रेट से 19 विकेट लिए थे। सिराज बेंगलुरु के लिए तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं।

ट्रेनिंग को लेकर कही ये बात

गुजरात टाइटन्स के खिलाड़ियों के साथ अपनी ट्रेनिंग को लेकर सिराज ने कहा, उनकी ट्रेनिंग टीम के तेज गेंदबाजों के साथ अच्छी चल रही है। उन्होंने बताया कि गेंदबाजी यूनिट को रणनीति बनाना और उसे सही तरीके से लागू करना आता है। गुजरात टाइटन्स के साथ ट्रेनिंग करके और नए साथियों के साथ जुड़कर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है।

IPL 2025 शुरू होने से पहले बदल गया इस मैच का वेन्यू, अब कोलकाता में नहीं खेला जाएगा मुकाबला

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।