KKR vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) का मैच 6 अप्रैल को कोलकाता में खेला जाना था। अब इसके वेन्यू में बदलाव किया गया है। अह यह मुतकाबला कोलकाता की जगह गुवाहाटी खेला जाएगा। कोलकाता पुलिस ने रामनवमी के जुलूसों की वजह से इस मैच में सुरक्षा देने में असमर्थता जताई थी, जिसकी वजह से यह फैसला लिया गया।
बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने बताया कि, ऐसा कहा जा रहा है कि केकेआर और एलएसजी के बीच होने वाले मैच को गुवाहाटी शिफ्ट किया जाएगा। आईपीएल की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
स्नेहाशीष गांगुली ने क्या कहा
स्नेहाशीष गांगुली ने पीटीआई को बताया, "हमने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को मैच को रीशेड्यूल करने के लिए कहा गया था, लेकिन शहर में इस मैच को बाद में कराने की कोई संभावना नहीं है और अब मुझे सुनने में आ रहा है कि इसे गुवाहाटी में शिफ्ट किया जा रहा है।" भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने घोषणा की थी कि त्योहार मनाने के लिए पश्चिम बंगाल में 20,000 से अधिक समारोह किए जा रहे हैं।
पिछसे साल भी हुआ था रीशेड्यूल
स्नेहाशीष गांगुली ने आगे कहा, "मैंने कोलकाता पुलिस से कई बार बात की, लेकिन उन्होंने बताया कि 6 अप्रैल को वे पर्याप्त सुरक्षा नहीं दे पाएंगे।" गांगुली ने मंगलवार को कहा था कि, "बिना पुलिस सुरक्षा के 65,000 दर्शकों की भीड़ को संभालना काफी मुश्किल हो जाएगा।" बता दें पिछले सीजन (2024) में भी रामनवमी के कारण सुरक्षा व्यवस्था की कमी की वजह से केकेआर और राजस्थान रॉयल्स का मैच रीशेड्यूल किया गया था।
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होगी वहीं इसका फाइनल मैच 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा।