Women World Cup 2025: महिला वर्ल्ड कप 2025 का 13वां मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से मात दी है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गया था। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 330 रन बनाए। वहीं टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने शानदार 142 रनों की पारी की बदौलत 331 रनों के बड़े टारगेट को हासिल किया।
इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गया है, जबकि भारत तीसरे स्थान पर है। इस हार से भारत की सेमीफाइनल की राह थोड़ी मुश्किल जरूर हुई है, हालांकि टीम के पास अब भी क्वालीफाई करने का मौका बना हुआ है।
आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में चार मुकाबलों के बाद ऑस्ट्रेलिया 7 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है, जबकि इंग्लैंड 6 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। भारत 4 अंकों और +0.677 के बेहतर नेट रन रेट के साथ तीसरे स्थान पर बना हुआ है और सेमीफाइनल में पहुंचने की दौड़ में मजबूत दावेदार माना जा रहा है। वहीं दक्षिण अफ्रीका भी 4 अंकों के साथ भारत के करीब है, लेकिन उसके -0.888 के कमजोर नेट रन रेट की वजह से भारत आगे है। वहीं, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खाते में 2-2 अंक हैं, जबकि श्रीलंका और पाकिस्तान अब तक टूर्नामेंट में एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाए हैं।
भारत कैसे पहुंच सकती है सेमीफाइनल में
सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को अब अपने बाकी सभी ग्रुप मैच जीतने होंगे। भारतीय टीम की ये लगातार दूसरी हार है। भारत का अगला मुकाबला 19 अक्टूबर को इंग्लैंड से, 23 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से और 26 अक्टूबर को बांग्लादेश से हैं। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को इन टीमों को बड़े अंतर से हराना होगा। साथ ही, टीम को ये भी उम्मीद भी रखनी होगी कि दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड अपने आने वाले मैचों में से कम से कम एक हारें। भारत अभी भी टूर्नामेंट की दौड़ में बना हुआ है, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ अगला मुकाबला टीम के लिए निर्णायक साबित हो सकता है।