MS Dhoni: भारत के पुर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। वहीं अब वह केवल आईपीएल में खेलते हुए नजर आते हैं। आईपीएल में धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी फैंस में धोनी का अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए काफी एक्साईटेड रहते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद भी पूर्व कप्तान का खेल से गहरा नाता है। क्या आपको पता है कि बीसीसीआई से धोनी को हर महीने पेंशन मिलती है। आइए जानते हैं कितनी मिलती है पेंशन
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अपने पूर्व खिलाड़ियों का साथ देने के लिए एक वेलफेयर स्कीम चलाता है। इस वेलफेयर स्कीम के तहत रिटायर हो चुके क्रिकेटरों को पेंशन दी जाती है। इसका मकसद खिलाड़ियों को अपने क्रिकेट करियर के बाद भी फाइनेंशियल मदद मिलती रहे।
वेलफेयर स्कीम के तहत एमएस धोनी को हर महीने 70,000 रुपये की पेंशन मिलती है। धोनी ने 2011 में भारत को वर्ल्ड कप जिताया था और अपने करियर में 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। इतने लंबे और सफल करियर की वजह से वह रिटायर्ड टेस्ट खिलाड़ियों की सबसे ऊपरी कैटेगरी में आते हैं। इसी कारण उनकी पेंशन राशि पहले के 50,000 रुपये से बढ़ाकर 70,000 रुपये कर दी गई है, ताकि रिटायरमेंट के बाद भी उन्हें फाइनेंशियल सहारा मिलता रहे।
सचिन को कितना मिलता है पेंशन
इस पेंशन योजना के तहत सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे कई दिग्गज खिलाड़ियों को हर महीने 70,000 रुपये की पेंशन मिलती है। वहीं पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह को 60,000 रुपये दिए जाते हैं। इसके अलावा विनोद कांबली को हर महीने 30,000 रुपये की आर्थिक सहायता मिलती है।
कितनी संपत्ति के मालिक है धोनी
क्रिकेट से अलावा भी एमएस धोनी ने अपना एक मजबूत बिजनेस और एंडोर्समेंट नेटवर्क तैयार किया है। ब्रांड डील्स, अलग-अलग इन्वेस्टमेंट और ऑर्गेनिक खेती में रुचि की वजह से उनकी अनुमानित नेट वर्थ 1,200 करोड़ रुपये से अधिक बताई जाती है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हुए काफी समय हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद धोनी आज भी भारत की सबसे चर्चित और लोकप्रिय खेल हस्तियों में गिने जाते हैं।