T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप के लिए तय हो गया वेन्यू! जानें कहां होगा फाइनल और सेमीफाइनल

T20 World Cup 2026: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बड़ी खबर आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी से 8 मार्च तक हो सकती है। वहीं इस टूर्नामेंट के वेन्यू को लेकर बड़ा अपडेट आया है

अपडेटेड Nov 09, 2025 पर 10:29 PM
Story continues below Advertisement
T20 World Cup 2026: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के वेन्यू को लेकर बड़ा अपडेट आया है

T20 World Cup 2026: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बड़ी खबर आ रही है। टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी से 8 मार्च तक हो सकती है। टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत और श्रीलंका में होगा, वहीं पाकिस्तान अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगा। वहीं इस टूर्नामेंट के वेन्यू को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है। आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 का एक सेमीफाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में और टूर्नामेंट का पहला और फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।

कहां-कहां हो पर होगा मैच

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 20 टीमों वाला यह टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। 2023 वनडे वर्ल्ड कप की तरह इस बार भी अहमदाबाद ओपनिंग और फाइनल मैच की मेजबानी करेगा, वहीं मुंबई में दो सेमीफाइनल में से एक मुकाबला खेला जाएगा। अगर भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मुकाबला होता है, तो वह कोलंबो में खेला जाएगा। जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।


जल्द जारी होगा टी20 का शेड्यूल

जानकारी के मुताबिक, भारतीय टीम अपने सभी मैच देश के मुंबई, गुजरात, दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में खेलेगी। वहीं, बेंगलुरु को कुछ वार्म-अप मैचों की मेजबानी का मौका मिल सकता है। हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि ये वार्म-अप मुकाबले सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में होंगे या एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) जल्द ही पुरुष टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों की बैठक में फैसला लिया गया है कि इस बार टूर्नामेंट 2023 वर्ल्ड कप की तुलना में कम शहरों में खेला जाएगा। साथ ही, उम्मीद है कि हर वेन्यू पर कम से कम छह मैच आयोजित किए जाएंगे।

श्रीलंका में खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला

रिपोर्ट्स के अनुसार, आईसीसी ने बीसीसीआई को स्पष्ट कर दिया है कि अगर श्रीलंका सेमीफाइनल में पहुंचता है, तो उसका मैच कोलंबो में खेला जाएगा। वहीं, अगर पाकिस्तान फाइनल के लिए क्वालीफाई करता है, तो फाइनल मुकाबला भारत के बाहर आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा, भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला भी श्रीलंका में खेला जाएगा।

वानखेड़े स्टेडियम का रिकॉर्ड

वानखेड़े स्टेडियम का वर्ल्ड कप से खास रिश्ता रहा है। 2016 के टी20 वर्ल्ड कप और 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में यहां भारत के सेमीफाइनल मैच खेले गए थे, जबकि 2011 में इसी मैदान पर वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल हुआ था। आने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भी मुंबई और अहमदाबाद के साथ दिल्ली, चेन्नई और कोलकाता में मुकाबले होंगे। इसके अलावा मुकाबले श्रीलंका के तीन अलग-अलग मैदानों पर भी मैच आयोजित किए जाएंगे।

Akash Choudhary: भारतीय बल्लेबाज आकाश चौधरी ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, 11 गेंदों में ठोक दी फिफ्टी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।