Asia Cup 2025: भारत से हार के बाद पाकिस्तान को लगा एक और झटका, ICC ने की ये मांग खारीज

Asia Cup, India vs Pakistan : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से शिकायत की थी कि मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने 14 सितंबर को हुए एशिया कप मैच से पहले टॉस के दौरान पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा को भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से हाथ न मिलाने के लिए कहा था

अपडेटेड Sep 16, 2025 पर 2:53 PM
Story continues below Advertisement
Asia Cup 2025 : पाकिस्तान ने रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को तुरंत टूर्नामेंट से हटाने की मांग की थी।

India vs Pakistan : एशिया कप नें भारत से मिली शिकस्त के बाद पाकिस्तान को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। पहले उन्हें फिल्ड में इंडियन क्रिकेट टीम ने झटका दिया वहीं अब मैदान के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। जानकारी के मुताबिक, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की उस मांग को खारिज कर दिया है, जिसमें उसने एशिया कप के अपने आखिरी ग्रुप मैच से पहले मेज़बान यूएई के खिलाफ मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को पैनल से हटाने की मांग की थी।

PCB ने दी थी ये धमकी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से शिकायत की थी कि मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने 14 सितंबर को हुए एशिया कप मैच से पहले टॉस के दौरान पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा को भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से हाथ न मिलाने के लिए कहा था।रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान का कहना है कि अगर आईसीसी ने उनकी मांग पर गौर नहीं किया तो वे एशिया कप से हटने पर विचार करेंगे। इस पर आईसीसी के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, “बीती रात आईसीसी ने पीसीबी को जवाब भेजा है, जिसमें साफ कहा गया है कि एंडी पाइक्रॉफ्ट को पैनल से नहीं हटाया जाएगा और उनकी याचिका खारिज कर दी गई है।”

अब क्या करेगा पाकिस्तान?

एंडी पाइक्रॉफ्ट को बुधवार को यूएई के खिलाफ पाकिस्तान के आखिरी ग्रुप मैच का रेफरी बनाया गया है और अब देखना होगा कि क्या टीम इस कारण मैच से हटती है एंडी पाइक्रॉफ्ट आईसीसी के एलीट पैनल के सबसे अनुभवी मैच रेफरी में से एक हैं और अब तक 695 अंतरराष्ट्रीय मैचों का हिस्सा रह चुके हैं। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, यह विवाद इसलिए खड़ा हुआ क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट संचालन निदेशक उस्मान वाल्हा ने कप्तान सलमान को एशिया कप के नियमों और निर्देशों की सही जानकारी नहीं दी।


टीम इंडिया ने नहीं मिलाया था हाथ

मैच जीतने के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान के किसी भी खिलाड़ी से हाथ नहीं मिलाया था। बता दें कि टॉस के वक्त भी सूर्या ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से नजरें तक नहीं मिलाई और न ही हाथ मिलाया। ये सिलसिला पूरे मैच चलता रहा। वहीं मैच खत्म होने के बाद भी टीम इंडिया के किसी भी खिलाड़ी ने पाकिस्तान के खिलाड़ी से हाथ नहीं मिलाया

पाकिस्तान को मिली थी करारी हार

बता दें कि एशिया कप 2025 का 6वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था। दुबई इंटरनेशल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी। पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए सही साबित नहीं हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन बनाई। भारत को 128 रन का टारगेट मिला था।भारत ने आसानी से 15.5 ओवर में टारगेट को हासिल कर लिया। पाकिस्तान ने भारत के तीन विकेट चटकाए। ये तीनों वीकेट सैम अयूब को मिला। सैम अयूब ने शुभमन गिल 10 रन, अभिषेक शर्मा 31 रन और तिलक वर्मा 31 रन पर आउट किया। सुर्यकुमार यादव 47 रन और शिवम दुबे 10 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट अपने नाम किए हैं। हार्दिक और वरुण को 1-1 विकेट मिला था।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 16, 2025 2:30 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।