Credit Cards

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में किसे मिलेगी टीम में जगह? प्लेइंग 11 से लेकर पिच रिपोर्ट तक...सब जानें यहां

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में शुभमन गिल पहली बार वनडे टीम की कप्तानी संभालेंगे। आइए जानते हैं कैसी होगी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट

अपडेटेड Oct 18, 2025 पर 8:47 PM
Story continues below Advertisement
India vs Australia: सबकी नजरें ऑस्ट्रेलिया की भारत की प्लेइंग-11 पर टिकी हुई है

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला पर्थ के पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। विराट कोहली और रोहित शर्मा उस टूर्नामेंट के बाद पहली बार टीम इंडिया की जर्सी में नजर आएंगे। टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब दोनों खिलाड़ी सिर्फ वनडे प्रारूप में खेल रहे हैं। वहीं इस मैच से शुभमन गिल पहली बार वनडे टीम में कप्तानी कर रहे हैं।

पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले को लेकर फैन्स काफी एक्साईटेड है। सबकी नजरें ऑस्ट्रेलिया की भारत की प्लेइंग-11 पर टिकी हुई है। आइए जानते हैं कैसी होगी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11 में कोहली और रोहित के टीम की शामिल होने की पूरी संभावना है। इस सीरीज में शुभमन गिल और रोहित शर्मा ओपनिंग करेंगे, जबकि विराट कोहली अपनी परिचित तीसरे नंबर की पोजीशन पर उतरेंगे। अगले दो स्थानों पर श्रेयस अय्यर और केएल राहुल का खेलना लगभग तय है, क्योंकि दोनों भारत के सबसे भरोसेमंद मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज माने जाते हैं। इनके बीच अक्षर पटेल भी शामिल हो सकते हैं, जो दाएं हाथ के बल्लेबाजों के बीच बैलेंस बनाने में मदद करेंगे, जैसा उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में किया था।

ये खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर

हार्दिक पांड्या चोट के कारण और रवींद्र जडेजा टीम से बाहर होने की वजह से उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में मुख्य कोच गौतम गंभीर, जो बल्लेबाजी की गहराई को अहम मानते हैं, बाकी बल्लेबाजी स्थानों के लिए ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर और नितीश कुमार रेड्डी को मौका दे सकते हैं। जसप्रीत बुमराह को आराम दिए जाने के बाद अब भारत की तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज संभाल सकते हैं, जबकि स्पिन विभाग में कुलदीप यादव खेलते नजर आएंगे। वहीं, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा पर्थ में होने वाले पहले वनडे मैच में बेंच पर रह सकते हैं।

कैसी होगी पर्थ स्टेडियम की पिच

पर्थ स्टेडियम की पिच को तेज गेंदबाजों के लिए हमेशा मददगार माना जाता है। यहां गेंदबाज शुरुआती ओवरों में उछाल और स्विंग का फायदा उठाकर बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकते हैं। ऐसे में पहले गेंदबाजी करना और विपक्षी टीम को कम स्कोर पर रोकना इस पहले वनडे में भारत के लिए एक अहम रणनीति साबित हो सकती है।

क्या है वेदर रिपोर्ट

एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को पर्थ में बारिश की 63% संभावना है, जबकि मैच के दौरान करीब 36% तक बारिश हो सकती है। हालांकि मैच के दौरान भारी बारिश की संभावना कम है, लेकिन बीच-बीच में होने वाली बूंदाबांदी होने से खेल में रुकावट आ सकती है। बल्लेबाजों को परेशानी हो सकती है, खासकर बल्लेबाजों के लिए जो सेट होने के बाद रफ्तार पकड़ते हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग 11

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।