IND vs AUS Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। तीन मैचों की सीरीज में दोनों मैच हारने के बाद इस मैच में भारत की साख दांव पर लगी है। ऑस्ट्रेलिया पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुका है। आखिरी मैच को जीतकर भारतीय टीम जीत के साथ इस सीरीज का अंत करना चाहेगी। अब ये देखना दिलचस्प होगा की भारतीय टीम कैसे वापसी करेगी। इस मैच में भारत के प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकती है। आइए मैच से पहले जानते हैं कैसी होगी सिडनी की पिच और भारतीय टीम की प्लेइंग 11
दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक वनडे में 153 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलिया ने 85 और भारत ने 58 मैच जीते हैं, जबकि 10 मुकाबले बिना नतीजे के समाप्त हुए। सिडनी मैदान पर भारत का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खास अच्छा नहीं रहा है। टीम इंडिया ने यहां अब तक 19 वनडे खेले हैं, जिनमें उसे केवल 2 बार जीत मिली है, जबकि 16 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच बेनतीजा रहा था। ऐसे में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा स्पष्ट रूप से भारी नजर आता है।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए मददगार रहती है, इसलिए 25 अक्टूबर को फैंस को एक हाई-स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम के लिए पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद रहेगा। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच अच्छी बाउंस और स्मूथ सतह के लिए जानी जाती है, जिस पर बल्लेबाजों को खेलने में आसानी होती है। दोनों टीमों के पास शानदार बल्लेबाज हैं, इसलिए फैंस इस मैच में ज्यादा रन बनने की उम्मीद कर सकते हैं।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक कुल 168 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से 96 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है, जबकि 64 मैचों में टारगेट का पीछा करने वाली टीम को जीत मिली है। इस मैच में टॉस बहुत ही अहम भूमिका निभाएगी।
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीसरे वनडे के दौरान सिडनी में मौसम एकदम साफ और धूप वाला रहने की उम्मीद है। मैच के वक्त बारिश की कोई संभावना नहीं है। सिडनी का तापमान करीब 16 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जो ऑस्ट्रेलिया में गर्मियों की शुरुआत के हिसाब से सुहावना मौसम माना जा सकता है। ह्यूमिडिटी 56 से 69 प्रतिशत तक रह सकती है, जबकि दिन चढ़ने के साथ हल्की हवा भी तेज होने लगेगी।
भारत के प्लेइंग 11 में हो सकता हैं बदलाव
पहले दो मैचों में भारतीय गेंदबाजों के कमजोर प्रदर्शन के बाद, टीम मैनेजमेंट सिडनी में तीसरे वनडे के लिए कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकता है। कुलदीप ने एशिया कप 2025 और हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार गेंदबाजी की थी और दोनों टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। कुलदीप यादव टीम में नीतीश कुमार रेड्डी या वाशिंगटन सुंदर की जगह खेल सकते हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11
भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कूपर कॉनली, मिचेल ओवेन, जेवियर बार्टलेट, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड