भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खत्म हो गई है। ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया है। वहीं वनडे सीरीज खत्म होने के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज की शुरुआत 29 अक्टूबर से होगी। इस सीरीज में भारतीय टीम पूरी तरह से बदली नजर आएगी। वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल टी20 के उपकप्तान है। टी20 की कमान सुर्यकुमार यादव संभाल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत के स्टार तेंज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वापसी कर रहे हैं। आइए जानते हैं वनडे सीरीज के कौन-कौन से खिलाड़ी टी20 सीरीज में नजर आएंगे। इस सीरीज में भारत की यंग बिग्रेड वापसी कर रही है।
पिछले महीने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप का खिताब जिता था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में एशिया कप 2025 में खेलने वाले ज्यादातर खिलाड़ी शामिल है। इस सीरीज में हार्दिक पांड्या चोट के कारण टीम से बाहर हैं।
वनडे के ये खिलाड़ी नहीं है शामिल
श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों वनडे मैच खेले थे, लेकिन उन्हें टी20 टीम में जगह नहीं मिली। सिडनी में मात्र तीसरा वनडे खेलने वाले प्रसिद्ध कृष्णा भी टीम में शामिल नहीं है। यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल भी भारत लौटेंगे क्योंकि उन्हें टी20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया। रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 से रिटायरमेंट ले चुके हैं। हार्दिक पांड्या की जगह नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर को टीम में लिया गया है, जो हाल ही में वनडे सीरीज में भी खेले थे।
वनडे के ये खिलाड़ी हैं शामिल
ऑस्ट्रेलिया के वनडे सीरीज से रिटेन किए गए खिलाड़ियों में शुभमन गिल, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर शामिल हैं, जो अब टी20 में भी खेलते नजर आएंगे।
टी20 में खेलेंगे ये खिलाड़ी
टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम में सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, संजू सैमसन और रिंकू सिंह को शामिल किया गया है। ये सीरीज बुधवार से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होगी। सूर्यकुमार यादव टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि संजू सैमसन मुख्य विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे। जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे और दुनिया के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पारी की शुरुआत करेंगे।
तीन मैचों की वनडे सीरीज खत्म होने के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पहला मुकाबला 29 अक्टूबर को कैनबरा के मनुका ओवल में होगा, दूसरा मुकाबला 31 अक्टूबर को मेलबर्न, तीसरा मैच 2 नवंबर को होबार्ट, चौथा मुकाबला 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट और पांचवा और आखिरी टी20 मुकाबला 8 नवंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।
भारत की T20I टीम: सूर्यकुमार यादव (C), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (VC), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (WK), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (WK), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर।