IND vs AUS Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला गया पांचवां मुकाबला बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के घर में 5 मैचों की टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा में खेला गया पहला मुकाबला भी बारिश की वजह से रद्द कर दिया था। वहीं भारत ने तीसरा और चौथा मैच जीतकर भारत ने सीरीज में बढ़त बनाई थी। 5 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने केवल दूसरा मैच अपने नाम किया था। सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए अभिषेक शर्मा को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने अपने प्लेइंग 11 में एक बदलाव के साथ उतरी थी। तिलक वर्मा की जगह रिंकू सिंह को टीम में शामिल किया गया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया था। बता दें इससे पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से अपने नाम किया था।
बारिश की वजह से रद्द हुआ मैच
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए तेजी से रन बनाए। मैच रुकने तक भारतीय टीम ने 4.5 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 52 रन बना लिया था। इसके बाद खराब मौसम की वजह से मुकाबले को रोक दिया गया, जिसके बाद फिर से मुकाबला नहीं शुरू हो पाया। मैच के रुकने तक शुभमन गिल 16 गेंदों पर 29 रन और अभिषेक शर्मा 13 गेंदों में 23 रन बनाकर नाबाद रहे। 5 मैचों की टी20 सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम की है।
कैसी थी भारत-ऑस्ट्रेलिया की सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की इस सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से जीत ली है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा में खेला गया पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था। मेलबर्न में खेले गए दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हराया। वहीं होबार्ट और कैराना के गोल्ड कोस्ट में खेले गए तीसरे और चौथे मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मात दी है। वहीं अब दोनों टीमों के बीच पांचवां और आखिरी मुकाबला भी बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया।