Credit Cards

IND vs AUS: पर्थ में भारत की हार पर भड़के अश्विन, टीम में कुलदीप यादव को शामिल न करने पर उठाए सवाल

IND vs AUS: पर्थ में खेले गए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को सात विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत की इस हार के बाद पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टीम के प्लेइंग 11 में कुलदीप यादव को शामिल नहीं करने के फैसले पर सवाल उठाए है

अपडेटेड Oct 20, 2025 पर 7:41 PM
Story continues below Advertisement
पर्थ स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को सात विकेट से हराया

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बारिश प्रभावित इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने मेहमान टीम को 7 विकेट से मात दी है। वहीं भारत की इस हार के बाद पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टीम के प्लेइंग 11 में कुलदीप यादव को शामिल नहीं करने के फैसले पर सवाल उठाए है। रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि टीम मैनेजमेंट ने ऑलराउंडरों पर ज्यादा भरोसा किया, लेकिन लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज कुलदीप यादव को मौका नहीं दिया।

बता दें पर्थ स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को सात विकेट से हराया। बारिश की वजह से मैच को 26-26 ओवर का कर दिया गया था। ऑस्ट्रेलिया को भारत ने डीएलएस नियम के मुताबिक 131 का टारगेट दिया था। मेजबान टीम ने इस टारगेट का आसानी से हासिल कर लिया

गेंदबाजी पर दें ज्यादा ध्यान


पहले वनडे में कुलदीप यादव को बाहर रखकर अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और नितीश रेड्डी जैसे ऑलराउंडरों को मौका दिया गया। इस पर अश्विन ने कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल को सलाह दी कि टीम बल्लेबाजी की जगह गेंदबाजी पर ज्यादा ध्यान दें और ऑलराउंडरों पर पूरी तरह निर्भर न रहे। अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "मैं समझ सकता हूं कि नितीश रेड्डी के साथ टीम दो स्पिनरों के साथ क्यों उतरी, क्योंकि वे बल्लेबाजी में गहराई लाना चाहते हैं। अक्षर और वाशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी कर सकते हैं, लेकिन थोड़ा ध्यान गेंदबाजी पर भी देना चाहिए। इतने बड़े मैदानों पर अगर कुलदीप यादव को खुलकर गेंदबाजी का मौका नहीं मिलेगा, तो फिर वे कहां खेलेंगे? ऐसे हालात में उन्हें ओवरस्पिन से अतिरिक्त उछाल भी मिल सकता था।"

कितने ऑलराउंडर चाहिए?

गौतम गंभीर की टीम चयन पर तंज करते हुए अश्विन ने कहा कि टीम को मुख्य बल्लेबाजों पर भरोसा रखना चाहिए और जरूरत से ज्यादा ऑलराउंडर नहीं चुनने चाहिए। अश्विन ने कहा, "देखिए, मैं समझता हूं कि टीम बल्लेबाजी की गहराई के बारे में बात करेंगे, लेकिन अगर इससे आपको मैच जीतने में मदद मिलेगी, तो बल्लेबाजों को जिम्मेदारी लेनी चाहिए। अगर वे अतिरिक्त बल्लेबाजों को खिला रहे हैं, तो वे फिर से बल्लेबाजी क्रम को ढाल रहे हैं। मेरा मानना है कि हमेशा अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों को को खिलाओ। किसी खिलाड़ी को सिर्फ इसलिए मत चुनो क्योंकि तुम अपनी बल्लेबाजी का विस्तार करना चाहते हो। "

अश्विन ने आगे कहा, "आखिर आपको कितने ऑलराउंडर चाहिए? आपके पास पहले से ही तीन हैं। जब टीम में पहले से ही नितीश जैसा ऑलराउंडर मौजूद है, तो फिर अपने मेन गेंदबाजों को बाहर रखना समझ से परे है।”

Women’s World Cup 2025: लगातार तीन हार के बाद सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया? जानें क्या है समीकरण

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।