ENG vs IND 2nd Test: बुमराह के बिना कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-11, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

ENG vs IND 2nd Test: 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान इंग्लैंड 1-0 से आगे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम दूसरे टेस्ट को जीतकर इसे 1-1 से बराबर करना चाहेगी। भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट ये मैच 2 से 6 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर भारत कभी कोई टेस्ट नहीं जीता है

अपडेटेड Jun 30, 2025 पर 2:49 PM
Story continues below Advertisement
इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत टीम इंडिया के लिए अच्छी नहीं रही।

ENG vs IND 2nd Test: इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत टीम इंडिया के लिए अच्छी नहीं रही। लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में जीत के करीब आकर भी टीम इंडिया को को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। वहीं दोनों देशों के बीच अब दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम में शुरू होगा। भारतीय टीम के लिए ये मैच जीतना काफी जरुरी है क्योंकि टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी। तो चलिए मैच से पहले जानते हैं भारतीय टीम संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ स्टेडियम का रिकॉर्ड भी।

कब और कहां खेला जाएगा मैच

5 मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान इंग्लैंड 1-0 से आगे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम दूसरे टेस्ट को जीतकर इसे 1-1 से बराबर करना चाहेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 से 6 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर भारत कभी कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है। इस क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले मैच की टाइमिंग सुबह 11 बजे से हैं। लेकिन भारतीय समयनुसार ये मैच दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। इस मैच का टॉस दोपहर 3 बजे होगा।


टीम इंडिया का रिकॉर्ड

एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर भारत का टेस्ट रिकॉर्ड बहुत ही खराब रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम ने एजबेस्टन में अभी तक 8 टेस्ट मैच खेले हैं। भारत ने इस ग्राउंड पर कभी कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है। टीम इंडिया ने एजबेस्टन में 8 मैच खेले हैं, इसमें से 7 में उसे हार झेलनी पड़ी है जबकि 1 मैच ही ड्रा हुआ है। अगर शुभमन गिल की अगुवाई में युवा ब्रिग्रेड सीरीज के दूसरे मुकाबले में जीत जाती है तो ऐसा पहली बार होगा, जब टीम इंडिया, इंग्लैंड को इस मैदान पर हराने में सफल होगी।

पिच रिपोर्ट

अब आते हैं पिच रिपोर्ट पर...एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले टेस्ट मैचों की बात करें तो इस ग्राउंड में शुरुआत में बल्लेबाज हावी रहते हैं, मगर जैसे-जैसे पिच पुरानी होती है वैसे-वैसे गेंदबाजों को मदद मिलने लगती है। शुरुआत में तेज गेंदबाजों को गति और अच्छा बाउंस मिलता है, जिससे गेंद सीधी बल्ले पर आती है, लेकिन पिच पुरानी होने के बाद स्लो हो सकती है और असामान्य उछाल भी देखने को मिल सकता है। आमतौर पर एजबेस्टन की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार नहीं मानी जाती है। इस मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच में भी बड़ा स्कोर बनने की उम्मीद है।

एजबेस्टन का ऐसा है रिकॉर्ड

एजबेस्टन मैदान पर अब तक कुल 56 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिनमें पहले बैटिंग करने वाली टीम 18 और टारगेट चेज करने वाली टीम 23 मौकों पर विजयी रही है। इस दौरान एजबेस्टन की पिच पर पहली पारी का एवरेज स्कोर 302 रन  है। वहीं दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी टीम का ही दबदबा रहा है। दूसरी पारी में भी एवरेज स्कोर 302 रन ही है। हालांकि इस पर पिच चौथी पारी में खेलना मुश्किल हो जाता है। आखिरी पारी में एवरेज स्कोर 157 रन है।

ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, बी साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर,  हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जेमी ओवरटन, जो रूट, जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।