IND vs ENG: मैनचेस्टर में जो रूट ने लगाया शानदार शतक, खतरे में सचिन-पोंटिंग का ये रिकॉर्ड!

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के जो रूट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। जो रुट ने टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज और मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं

अपडेटेड Jul 25, 2025 पर 7:41 PM
Story continues below Advertisement
इस मैच में इंग्लैड के बल्लेबाज जो रुट ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किया है

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में दोनों टीमों के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन इंग्लैड ने अबतक 4 विकेट खोकर 401 रन बना लिए है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 358 रन बनाए थी। वहीं इस मैच में इंग्लैड के बल्लेबाज जो रूट ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किया है। जो रूट ने टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज और मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। जो रूट अभी 103 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

जो रूट ने बनाया ये रिकॉर्ड

जो रूट ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में 1000 से ज्यादा रन बनाकर इतिहास रच दिया है। वे इस मैदान पर ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर रूट का ये 12वां टेस्ट मैच है। अब तक इस मैदान पर खेले गए 12 टेस्ट मैचों में रूट एक शतक और आठ अर्धशतक लगा चुके हैं। जो रूट को ओल्ड ट्रैफर्ड में 1000 टेस्ट रन पूरे करने के लिए सिर्फ 22 रनों की जरूरत थी, जो उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी के 53वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर पूरा कर लिया। इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज के तौर पर यह उपलब्धि उनके करियर की एक और बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।

  • जो रूट (इंग्लैंड) – 1076*
  • डेनिस कॉम्पटन (इंग्लैंड) – 818
  • माइक एथरटन (इंग्लैंड) – 729
  • एलेक स्टीवर्ट (इंग्लैंड) – 704
  • लियोनार्ड हटन (इंग्लैंड) – 701


तोड़ा राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड

सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में जो रूट तीसरे स्थान पर आ गए है। जो रूट ने अब तक टेस्ट में कुल (13357*) रन बना लिए हैं। जो रूट ने ये आकड़ा 157वें मैच के 286वीं पारी में हासिल किया है। जो रूट ने भारत के राहुल द्रविड़ ने (13,288 रन) और दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक्स कैलिस (13,289 रन) को पीछे छोड़ दिया है। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 200 टेस्ट मैचों में 15,921 रन बनाए। उनके बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग हैं, जिनके नाम 13,378 रन दर्ज हैं। जो रूट रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ने के काफी करीब है।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

  • 15921 - सचिन तेंदुलकर
  • 13378 - रिकी पोंटिंग
  • 13357* - जो रूट
  • 13289 - जैक्स कैलिस
  • 13288 - राहुल द्रविड़

भारत-इंग्लैंड सीरीज के बीच इस खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास, खेल को कहा अलविदा

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 25, 2025 7:40 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।