IND vs ENG: भारत के इस खिलाड़ी के आउट होते ही मचा बवाल, बीच मैदान में इंग्लैंड के बेन डकेट से हुआ झगड़ा, जानें पूरा मामला

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने 2 विकेट पर 75 रन बना लिए है। दिन के खेल के दौरान बेन डकेट और साईं सुदर्शन के बीच बहस हो गई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है

अपडेटेड Aug 02, 2025 पर 3:08 PM
Story continues below Advertisement
दूसरे दिन के आखिरी सत्र के 18वें ओवर में गस एटकिंसन ने साईं सुदर्शन को एलबीडब्ल्यू आउट किया

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पांचवा और आखिरी टेस्ट लंदन के द ओवल में खेला जा रहा है। ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में दो दिन का खेल खत्म हो चुका है। दूसरे दिन स्टंप्स तक भारतीय टीम ने 2 विकेट खोकर 75 रन बना लिए है। मैच के दूसरे दिन मैदान पर बेन डकेट और साईं सुदर्शन के बीच कहासुनी हो गई। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप्स से ठीक पहले जब साई सुदर्शन आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे उस समय डकेट को साई सुदर्शन पर स्लेजिंग करते देखा गया। इसके बाद सुदर्शन और डकेट के बीच काफी बहस हुआ, हैरी ब्रुक और ओली पोप ने दोनों खिलाड़ियों के बीच-बचाव के लिए आना पड़ा।

कब शुरू हुआ विवाद


दूसरे दिन के आखिरी सत्र के 18वें ओवर में गस एटकिंसन ने साईं सुदर्शन को एलबीडब्ल्यू आउट किया। साईं ने इस फैसले के खिलाफ डीआरएस लिया, लेकिन थर्ड अंपायर ने भी उन्हें आउट करार दिया। पवेलियन लौटते समय बेन डकेट ने साईं से कुछ कहा, जिस पर साईं ने जवाब दिया और फिर शांत होकर ड्रेसिंग रूम की ओर बढ़ गए। साईं सुदर्शन 11 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले डकेट के आउट होने के कुछ ही ओवर बाद भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और जो रूट के बीच काफी बहस हुई थी।

दूसरे दिन का स्कोर

दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 247 रन पर खत्म हुई। भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4-4 विकेट झटके। दिन के अंत तक भारत ने 75/2 रन बनाकर 52 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। आकाश दीप 4 रन बनाकर और यशस्वी जायसवाल 51 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं इस मैच इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स भारत के खिलाफ ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं। क्रिस वोक्स को चोट लग गई थी।

IND vs ENG: ओवल से आई टीम इंडिया के लिए खुशखबरी! फाइनल टेस्ट में इंग्लैंड को लगा ये बड़ा झटका

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 02, 2025 3:06 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।