India vs OMA Highlights: एशिया कप 2025 के आखिरी लीग मुकाबले में टीम इंडिया का सामना ओमान की टीम से हुआ। इस मैच में ओमान की टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया। एशिया कप 2025 के आखिरी लीग मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। वहीं बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 188 रन बनाए। इसके जवाब में ओमान की टीम ने करारा जवाब दिया। ओमान की टीम ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए।
भारत के गेंदबाज हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और हर्षित राणा को 1-1 विकेट मिला। वहीं ओमान की ओर से शाह फैसल, जितेन रामानंदी और आमिर कलीम ने 2-2 विकेट हासिल किए।
बता दें कि, मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तेज शुरुआत की लेकिन बीच में लगातार विकेट गिरते गए। शुभमन गिल 5 रन पर शाह फैसल का शिकार बने। इसके बाद अभिषेक शर्मा ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 38 रन बनाए, लेकिन जितेन रामानंदी की गेंद पर आउट हो गए। हार्दिक पांड्या केवल 1 रन ही बना सके। 12वें ओवर में आमिर कलीम ने अक्षर पटेल को 26 रन पर चलता किया। वहीं, संजू सैमसन ने शानदार अर्धशतक जमाया और 56 रन बनाकर शाह फैसल की गेंद पर आउट हुए।
भारत को एक ओवर में लगे 2 झटके
भारत को 19वें ओवर में लगातार दो झटके लगे। तिलक वर्मा 29 रन की पारी खेलकर जितेन रामानंदी की गेंद पर आउट हुए, जबकि अर्शदीप सिंह केवल 1 रन बनाकर रन आउट हो गए। आखिर में कुलदीप यादव 1 रन और हर्षित राणा 13 रन बनाकर नाबाद लौटे। ओमान की ओर से शाह फैसल, जितेन रामानंदी और आमिर कलीम ने 2-2 विकेट हासिल किए।
वहीं भारत के खिलाफ ओमान ने शानदार बल्लेबाजी की। ओमान की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 140 का आंकड़ा पार किया। 9वें ओवर में ओमान की टीम को पहला झटका लगा है। कुलदीप यादव की गेंद पर जतिंदर सिंह 32 रन बनाकर आउट हुए। वहीं ओमान के आमिर कलीम और हम्माद मिर्जा ने शानदार फिफ्टी लगाई। अपनी पारी के दौरान कलीम ने 2 छ्क्के और 4 चौके लगाए । उन्होंने भारत के खिलाफ 64 रनों की शानदार पारी खेली।
ओमान को जीत के लिए अंतिम 30 गेंद में 73 रन की जरुरत थी। शिवम दुबे की गेंद पर हम्माद मिर्जा का कैच अक्षर पटेल ने छोड़ दिया। कैच लेने के दौरान अक्षर को चोट भी लग गई। वहीं 18वें ओवर में ओमान को दूसरा झटका लगा। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे आमिर कलीम 64 रन बनाकर आउट हुए। कलीम को हर्षित राणा ने पवेलियन भेजा। 19वें ओवर में हम्माद मिर्जा ने 30 गेंदों पर 51 रन की पारी खेलते हुए अर्धशतक पूरा किया, जिसमें 2 छक्के और 5 चौके शामिल रहे। अब ओमान को जीत के लिए 10 गेंदों पर 36 रन चाहिए था। 19वें ओवर में ओमान को तीसरा झटका लगा है। हार्दिक पांड्या की गेंद पर हम्माद मिर्जा 55 रन बनाकर आउट हुए। ओमान को जीत के लिए 7 गेंदों पर 35 रन की जरुरत है। वहीं 20वें ओवर में ओमान को चौथा झटका लगा। 20 ओवर तक ओमान की टीम 167 रन ही बना पाई।