भारतीय क्रिकेट फैंस से ज्यादा एशिया कप का फाइनल पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस को याद रहेगा। एशिया कप में भारत के खिलाफ तमाम तरह के शर्मनाक हरकत करने के बाद भी टीम इंडिया की यंग ब्रिगेड ने उन्हें फाइनल में बुरी तरह से मात दी। एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को टीम इंडिया ने एक बार नहीं बल्कि तीन बार मात दी। पाकिस्तान क्रिकेट का तो वैसे हाल बेहाल है पर उनके इन बुरे हालातों का खुलासा खुद पाकिस्तान के एक दिग्गज खिलाड़ी ने की है, जिसे सुनकर आपको यकीन नहीं होगा।
पाकिस्तानी खिलाड़ी ने किया खुलासा
पाकिस्तान के दिग्गज स्पिनर सईद अजमल को उनकी घातक गेंदबाजी के लिए याद किया जाता है। उन्होंने सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा और रिकी पोंटिंग जैसे बड़े बल्लेबाजों को भी परेशान किया। 2009 से 2014 के बीच खेले गए 212 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अजमल ने कुल 447 विकेट झटके और वनडे व टी20 रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज बने। उनके करियर का सबसे खास पल 2009 टी20 विश्व कप रहा, जहां उन्होंने 12 विकेट लेकर पाकिस्तान की जीत में अहम भूमिका निभाई और उमर गुल के बाद टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने।
सईद अजमल 2015 के बाद दोबारा पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं बन सके क्योंकि आईसीसी ने उनके संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन पर रोक लगा दी थी। दरअसल, गेंद फेंकते समय उनकी कोहनी 15 डिग्री से ज्यादा मुड़ जाती थी, जो नियम के खिलाफ था। उन्होंने पाकिस्तान के लिए आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच अप्रैल 2015 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।
Pakistan player Saeed Ajmal
Pakistan Prime Minister gave a cheque of 25 lakh rupees because we won the Asia Cup. But when I went to the bank, they said the government account doesn’t have money. Mohsin Naqvi Trophy Chori at least pay money to your players Ajmal Shahid Afridi pic.twitter.com/jrHK7Cn1Wu — Yanika_Lit (@LogicLitLatte) September 29, 2025
सईद अजमल ने सुनाई ये कहानी
पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सईद अजमल ने हाल ही में नादिर अली के पॉडकास्ट में पीसीबी पर निशाना साधा। उन्होंने खुलासा किया कि 2009 टी20 विश्व कप जीतने के बाद बोर्ड ने हर खिलाड़ी को 25 लाख रुपये इनाम देने का ऐलान किया था, लेकिन यह रकम कभी खिलाड़ियों के खातों में नहीं पहुंची। सईद अजमल ने नादिर अली पॉडकास्ट में कहा, “2009 में आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने के बाद हमें इनाम के लिए चेक तो दिए गए, लेकिन वो बाउंस हो गए। ये चेक हमे खुद पाकिस्तान के पीएम ने दिया था। उस समय यूसुफ रजा गिलानी प्रधानमंत्री थे। हमें 25 लाख रुपये का चेक मिला था, लेकिन उसमें पैसे नहीं थे।”
अजमल से जब पूछा गया कि क्या उन्हें दुनिया का नंबर 1 गेंदबाज बनने पर कोई इनाम मिला था, तो उन्होंने कहा, “मुझे इसके लिए कोई आर्थिक इनाम नहीं मिला। 2012 और 2013 में मैं लगातार दो साल आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर में शामिल था। यह टीम दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों से बनती है और मेरा नाम उसमें दो बार आया, लेकिन मुझे इसकी कोई मदद नहीं मिली। आईसीसी आपको सीधे पैसे नहीं देता, बस आपका नाम वहां शामिल होता है।"
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।