India vs Pakistan Match Score: हांगकांग सिक्सेस 2025 का ग्रुप-सी मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। ये मुकाबला मोंग कोक के मिशन रोड ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान अब्बास अफरीदी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को डीएलएस नियम के तहत 2 रन से मात दी है। बता दें अभी हाल ही में खेले गए एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को तीन बार मात दी थी। इसके बाद वीमेंस टीम ने वर्ल्ड कप 2025 के ग्रुप मुकाबले में पाकिस्तान को मात दी थी।
हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट का फॉर्मेट बाकी मुकाबलों से अलग और बेहद दिलचस्प है। इसमें हर टीम सिर्फ छह खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरती है और मैच भी छोटे फॉर्मेट में खेले जाते हैं, जहां दोनों टीमों के बीच 6-6 ओवर का मुकाबला खेला जता है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम रॉबिन उथप्पा की 28 रनों की पारी की बदौलत भारत ने निर्धारित 6 ओवरों में 4 विकेट खोकर 86 रन बनाई। भारत ने पाकिस्तान को 87 रन का टारगेट दिया है। जवाब में पाकिस्तान ने भी तेज शुरुआत की और 3 ओवर में 41 रन पर एक विकेट गंवा चुकी थी, तभी बारिश शुरू हो गई। बारिश की वजह से मैच आगे नहीं खेला जा सका और डीएलएस नियम के तहत भारत को 2 रन से जीत दर्ज की है। अब टीम इंडिया पूल-सी में अपना अगला मुकाबला 8 नवंबर को कुवैत के खिलाफ खेलेगी।
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 6 ओवर में 4 विकेट पर 86 रन बनाए। टीम की शुरुआत धमाकेदार रही, जहां रॉबिन उथप्पा और भरत चिप्ली ने 2.3 ओवर में 42 रनों की तेज पॉटर्नरशीप की। इसके बाद मोहम्मद शहजाद ने उथप्पा 11 गेंदों में 28 रन को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद शहजाद ने जल्द ही स्टुअर्ट बिन्नी को भी 4 रन पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद भरत चिप्ली और कप्तान दिनेश कार्तिक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पारी को संभाला। चिप्ली ने 13 गेंदों में 24 रन बनाए, जबकि कार्तिक ने सिर्फ 6 गेंदों में 17 रन रन बनाए। भारत ने पाकिस्तान को 86 रन का टारगेट दिया।
हांगकांग सिक्सेस 2025 के ग्रुप-सी के मुकाबले के दूसरे ओवर में स्टुअर्ट बिन्नी ने माज सदाकत को 7 रन पर आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई थी। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद शहजाद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट झटके थे।
भारत और पाकिस्तान की प्लेइंग 11
भारत की प्लेइंग 11: दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), रॉबिन उथप्पा, स्टुअर्ट बिन्नी, अभिमन्यु मिथुन, भरत चिप्ली, शाहबाज नदीम
पाकिस्तान की प्लेइंग 11: ख्वाजा नफे (विकेटकीपर), माज सदाकत, अब्दुल समद, अब्बास अफरीदी (कप्तान), शाहिद अजीज, मुहम्मद शहजाद