साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज में वापसी करेंगे शुभमन गिल? सामने आई ये बड़ी खबर

स्पाइन स्पेशलिस्ट डॉ. अभय नेने और BCCI मेडिकल टीम द्वारा तैयार किए गए रिकवरी प्लान के मुताबिक, गिल फिलहाल आराम करते रहेंगे। इसके बाद वह सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में जाकर अपने रिहैब का अगला स्टेज शुरू करेंगे

अपडेटेड Nov 23, 2025 पर 8:49 PM
Story continues below Advertisement
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के बाद वनडे क्रिकेट खेला जाना है।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के बाद वनडे क्रिकेट खेला जाना है। इन सीरीज के लिए अब टीम इंडिया का ऐलान भी हो गया है। टीम के कप्तान गिल को कोलकाता टेस्ट में चोट लगी थी और तब से ही वो बाहर हैं। वहीं रिपोर्ट के अनुसार, भारत के टेस्ट और ODI कप्तान शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज़ शुरू होने से लगभग एक हफ़्ता पहले बेंगलुरु स्थित BCCI सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस पहुंच सकते हैं। वहीं अब सबकी नजर इस बात पर हैं कि गिल T20 सीरीज में वापसी करेंगे या नहीं।

T20 सीरीज में वापसी करेंगे गिल?

स्पाइन स्पेशलिस्ट डॉ. अभय नेने और BCCI मेडिकल टीम द्वारा तैयार किए गए रिकवरी प्लान के मुताबिक, गिल फिलहाल आराम करते रहेंगे। इसके बाद वह सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में जाकर अपने रिहैब का अगला स्टेज शुरू करेंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, शुभमन गिल T20I सीरीज में खेल पाएंगे या नहीं—इस पर फैसला लेने में अभी थोड़ा और समय लगेगा। टीम मैनेजमेंट सभी विकल्पों पर विचार कर रहा है। T20I के वाइस-कैप्टन होने के कारण गिल अभी भी टीम प्लान का अहम हिस्सा हैं। आने वाले हफ़्ते के लिए गिल का शेड्यूल अभी तय किया जा रहा है। माना जा रहा है कि वह फिलहाल मुंबई में रहेंगे, लेकिन बेंगलुरु के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस जाने से पहले उनके चंडीगढ़ जाने की भी संभावना है।


केएल राहुल को सौंपी गई कप्तानी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट में भारत पहले ही गिल के बिना खेल रहा है और ODI सीरीज में भी वह हिस्सा नहीं लेंगे। गुवाहाटी में ऋषभ पंत टीम की कप्तानी कर रहे हैं, जबकि केएल राहुल को इस महीने के अंत में शुरू होने वाली तीन मैचों की ODI सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है।

गिल के 9 दिसंबर से शुरू होने वाली साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज में खेलने की संभावना भी अब कम दिख रही है। BCCI के विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक, गिल की चोट सिर्फ गर्दन की ऐंठन नहीं है। उन्हें पूरी तरह ठीक होने के लिए काफी आराम की जरूरत होगी। इसलिए टीम मैनेजमेंट उन्हें जल्दबाज़ी में मैदान पर उतारकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहता। कोलकाता में पहले टेस्ट के दौरान बल्लेबाज़ी करते समय गिल को व्हिपलैश हुआ था। इसी चोट की वजह से वह गुवाहाटी में दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाए। फिलहाल गिल मुंबई में हैं और उनकी चोट की गंभीरता जानने के लिए MRI समेत कई मेडिकल टेस्ट कराए जा रहे हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।