IND vs SA Test series: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान, टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत की जोरदार वापसी

IND vs SA Test series: स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को जुलाई में मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान चोट लगी थी। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ अगली सीरीज नहीं खेल सके थे। उन्होंने हाल ही में बेंगलुरू में दक्षिण अफ्रीका A के खिलाफ भारत ए टीम की कप्तानी की। उन्होंने दूसरी पारी में 90 रन बनाए

अपडेटेड Nov 05, 2025 पर 7:52 PM
Story continues below Advertisement
IND vs SA Test series: विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम में वापसी हुई है

IND vs SA Test series: स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पैर के फ्रेक्चर से उबरकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी दो मैचों की घरेलू सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की है। पंत को जुलाई में मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान चोट लगी थी। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ अगली सीरीज नहीं खेल सके थे। उन्होंने हाल ही में बेंगलुरू में दक्षिण अफ्रीका A के खिलाफ भारत ए टीम की कप्तानी की। उन्होंने दूसरी पारी में 90 रन बनाए।

शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम में उन्होंने एन जगदीशन की जगह ली। बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने भी कंधे की चोट से उबरकर वापसी की है। उन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी और ईरानी ट्रॉफी के जरिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की। वह भारत ए टीम का भी हिस्सा हैं जो गुरुवार से बेंगलुरू में शुरू हो रहे दूसरे चार वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका ए से खेलेगी।

पहला टेस्ट कोलकाता में 14 नवंबर से और दूसरा गुवाहाटी में 22 नवंबर से खेला जाएगा। 28 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ने भारत ए बनाम दक्षिण अफ्रीका ए के पहले मैच में कप्तान के रूप में आगे बढ़कर नेतृत्व किया। उन्होंने टीम को शानदार जीत दिलाई। पंत को मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान क्रिस वोक्स की गेंद पर पैर में चोट लग गई थी। उन्होंने बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपना रिहैब करवाया।


पंत अब उप-कप्तान के रूप में अपनी भूमिका फिर से शुरू करेंगे। जबकि वेस्टइंडीज सीरीज़ में प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले ध्रुव जुरेल टीम में दूसरे विकल्प के विकेटकीपर होंगे। प्रसिद्ध कृष्णा के बाहर होने के कारण अक्षर पटेल की टेस्ट टीम में वापसी हुई है।

अक्षर पटेल ने आखिरी बार 2024 में टेस्ट मैच खेला था। उम्मीद है कि वह रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम में वापसी करेंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से चूकने के बाद आकाश दीप भी टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं।

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा का मानना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बावजूद भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज आसान नहीं होगी। हालांकि, उन्होंने कहा कि अपने बेहतरीन स्पिन आक्रमण के दम पर उनकी टीम के पास 25 साल बाद भारत में श्रृंखला जीतने का सुनहरा मौका है।

ये भी पढ़ें- बिहार में मतदान की सभी तैयारियां पूरी! 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर 6 नवंबर को डाले जाएंगे वोट

दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी बार 1999.2000 में दिवंगत हैंसी क्रोन्ये की कप्तानी में भारत में पहली टेस्ट सीरीज जीती थी। बावुमा ने कहा, "दक्षिण अफ्रीका टीम ने लंबे समय से भारत में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। इस बार हमारे पास सुनहरा मौका है।"

भारतीय टेस्ट टीम इस प्रकार है:- शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साइ सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतिश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और आकाश दीप।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।