IND vs SL Pitch Report: एशिया कप 2025 के सुपर फोर का आखिरी मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच होने वाले ये मुकाबला दुबई इंटरनेशलन स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत पहले ही फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है, वहीं श्रीलंका की टीम सुपर फोर में अपने दोनों मुकाबले हारकर पहले ही सुपर फोर की रेस से बाहर हो गई है। चरित असलांका की कप्तानी वाली श्रीलंकाई टीम के खिलाफ यह मैच भारतीय प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव देखने का मौका दे सकता है।
श्रीलंका के खिलाफ मैच में रिंकू सिंह और जितेश शर्मा को टीम में शामिल किया जा सकता है। अब तक खेले गए पांच मैचों में इन्हें खेलने का मौका नहीं मिला है। इनके साथ तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को भी उतारा जा सकता है। हालांकि, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह दोनों ही मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक एक-एक मैच खेल चुके हैं, लेकिन 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ उनका प्रदर्शन खास असरदार नहीं रहा था।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
भारत पहले ही एशिया कप 2025 के फाइनल में पहुंच चुका है, इसलिए टीम मैनेजमेंट श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मुकाबले में जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या को आराम दे सकता है। हार्दिक और कुलदीप ने अब तक खेले गए सभी पांच मैचों में हिस्सा लिया है। संजू सैमसन की जगह श्रीलंका के खिलाफ मैच में आरसीबी के विकेटकीपर जितेश शर्मा को मौका मिल सकता है। सैमसन पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 में बल्ले से असर नहीं छोड़ पाए थे और बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें आठवें नंबर पर उतारा गया था। वहीं, जितेश ने आईपीएल 2025 में आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन किया था और फिनिशर की भूमिका में खासे सफल रहे थे।
हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव के आराम करने की स्थिति में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की कमान अर्शदीप सिंह संभालेंगे। उनके साथ नई गेंद से हर्षित राणा भी शुरुआत करेंगे।
एशिया कप के दौरान टीमों ने स्पिन गेंदबाजों का खूब इस्तेमाल किया है और इस पिच पर भी उनसे मदद मिलने की संभावना है। दुबई इंटरनेशलन स्टेडियम की पिच पर तेज गेंदबाजों को शुरुआत में हल्की मूवमेंट का फायदा मिल सकता है, लेकिन बीच के ओवरों में स्पिनरों की भूमिका अहम होगी। सही लाइन-लेंथ पर गेंद डालने से स्पिनरों को टर्न मिलेगा, वहीं बल्लेबाजों के लिए जरूरी होगा कि वे स्ट्राइक रोटेट करते रहें और टिककर खेलें।
भारत और श्रीलंका का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 31 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 21 बार भारत ने जीत दर्ज की है, जबकि श्रीलंका को 9 मैचों में सफलता मिली है और 1 मुकाबला बेनतीजा रहा। पिछले पांच मुकाबलों में भारत ने 4 जीत हासिल की हैं और श्रीलंका सिर्फ एक बार जीत सका है। दोनों टीमों की आखिरी भिड़ंत 30 जून 2024 को हुई थी, जहां भारत ने सुपर ओवर में जीत दर्ज की थी।
भारत की संभावित 11: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर)/जितेश शर्मा (विकेटकीपर), तिलक वर्मा/रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव/हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह/अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।
श्रीलंका की संभावित 11: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चरित असालंका (कप्तान), दासुन शनाका, कामिंदु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेलालागे, दुष्मंता चमीरा, नुवान तुषारा।