IND W vs SL W Highlights: शेफाली वर्मा की तूफानी पारी, श्रीलंका को 8 विकेट से दी मात, 3-0 से आगे भारत

IND W vs SL W Highlights: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम को 8 विकेट से मात देकर सीरीज में 3-0 से आगे हैं

अपडेटेड Dec 26, 2025 पर 11:15 PM
Story continues below Advertisement
इस जीत के साथ भारत की टीम 5 मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है

IND W vs SL W Highlights: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। मुकाबले में भारत ने श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम को 8 विकेट से मात दी है। इस जीत के साथ भारत की टीम 5 मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करने आई श्रीलंका की पूरी टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 112 रन बनाई। टारगेट का पीछा करने उतरी भारत की टीम 13.2 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से जीत लिया। भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से मात दी है। मैच में शेफाली वर्मा ने नाबाद 79 रन की तेज पारी खेली है।

टी20 में लिए सबसे ज्यादा विकेट


इस मैच में रेणुका सिंह ठाकुर ने शानदार वापसी करते हुए गेंदबाजी से शानदार शुरुआत की है। वहीं दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट लेकर महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट की बराबरी कर ली। इस मैच के साथ उन्होंने इस फॉर्मेट में अपना 151वां विकेट पूरा किया।

कैसी थी भारत की पारी

छोटे टारगेट का पीछा करते हुए शेफाली वर्मा ने शानदार अंदाज में पारी की शुरुआत की। शेफाली ने आक्रामक लेकिन नियंत्रित बल्लेबाजी करते हुए लगातार दूसरी अर्धशतकीय पारी खेली। श्रीलंका की स्पिनर कविशा दिलहारी ने 2 विकेट लेकर कुछ देर के लिए भारत की रफ्तार धीमी कर दी। उन्होंने उप-कप्तान स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स को आउट किया, जो हाल के मैचों में लय में नहीं दिखीं। हालांकि इसके बाद शेफाली वर्मा ने लगातार बाउंड्री लगाकर मुकाबला खत्म कर दिया और भारत की जीत पक्की कर दी।

कैसी थी श्रीलंका की पारी

इससे पहले श्रीलंका की ओर से हसिनी परेरा ने 25 रन बनाकर तेज शुरुआत दिलाने की कोशिश की और रेणुका के पहले ओवर में दो चौके लगाकर टीम को शुरुआती रन दिलाए। परेरा और कप्तान चमारी अथापट्टू ने संभलकर बल्लेबाजी की। इसके बाद भारत ने मैच में वापसी की। भरोसेमंद दीप्ति शर्मा ने अथापट्टू को आउट किया। लय से थोड़ा भटकने के बाद रेणुका सिंह ठाकुर ने अपने दूसरे स्पेल में शानदार वापसी की। छठे ओवर में उन्होंने पहले अच्छी फॉर्म में चल रही हसिनी परेरा को आउट किया और फिर हर्षिता समरविक्रमा को पवेलियन भेज दिया, जिससे श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम का स्कोर 32 रन पर 3 विकेट हो गया। इसके बाद 10वें ओवर में रेणुका ने नीलाक्षिका सिल्वा को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत की पकड़ और मजबूत कर दी।

कविशा दिलहारी और इमेशा दुलानी ने 40 रनों की साझेदारी कर श्रीलंका को थोड़ी राहत दिलाई, लेकिन दीप्ति शर्मा ने दिलहारी को आउट किया। इसके बाद दीप्ति और रेणुका सिंह ठाकुर ने लगातार अंतराल पर विकेट लेते हुए दबाव बनाए रखा, जिससे श्रीलंका की टीम कभी भी लय नहीं पकड़ सकी और कम स्कोर पर सिमट गई।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।