IND vs SA: भारतीय कप्तान शुभमन गिल दूसरे टेस्ट से हुए बाहर? टीम के साथ नहीं गए गुवाहाटी

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच के दौरान कप्तान शुभमन गिल गर्दन की चोट के कारण इंजर्ड हो गए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब अच्छी खबर यह है कि शुभमन गिल को कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने 16 नवंबर, रविवार को अस्पताल जाकर गिल से मुलाकात भी की

अपडेटेड Nov 17, 2025 पर 11:02 PM
Story continues below Advertisement
टीम इंडिया कप्तान शुभमन गिल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

टीम इंडिया कप्तान शुभमन गिल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि वह टीम के साथ बुधवार को गुवाहाटी नहीं जाएंगे। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 22 नवंबर से शुरू हो रहे टेस्ट मुकाबले में कप्तान गिल का खेलना संदिग्ध है। बता दें कि, कोलकाता टेस्ट के दौरान गिल की गर्दन में चोट लगी थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।

गर्दन में कॉलर पहनकर रहना होगा 

बता दें कि शुभमन गिल पिछले कई महीनों से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं, और उनके वर्कलोड को लेकर पहले भी सवाल उठते रहे हैं। बंगाल क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, “गिल की गर्दन में तेज़ दर्द है। हम चोट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते, लेकिन फिलहाल उन्हें गर्दन पर कॉलर पहनकर ही रहना होगा।”


गिल के गर्दन में लगी है चोट 

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच के दौरान कप्तान शुभमन गिल गर्दन की चोट के कारण इंजर्ड हो गए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब अच्छी खबर यह है कि शुभमन गिल को कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने 16 नवंबर, रविवार को अस्पताल जाकर गिल से मुलाकात भी की। शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी उपकप्तान ऋषभ पंत ने संभाली। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुए पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 30 विकेट से हरा दिया। दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

काफी दर्द में दिखे थे गिल

कोलकाता टेस्ट मैच के दूसरे दिन की पहली पारी में चौका मारने के तुरंत बाद शुभमन गिल अपनी गर्दन पकड़ते दिखाई दिए। फिजियो तुरंत मैदान पर आए, लेकिन थोड़ी देर इलाज के बाद भी गिल ठीक महसूस नहीं कर पाए। इसी वजह से वह सिर्फ चार रन पर ही रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर लौट गए। वहीं भारत की पहली पारी में रिटायर्ड हर्ट होने के कुछ ही घंटों बाद शुभमन गिल को स्ट्रेचर की मदद से एम्बुलेंस से उन्हें कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं अब शुभमन गिल को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।