IND vs AUS: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज 2-1 से हारने के बाद अब टीम इंडिया का फोकस T20 मुकाबलों पर है। आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2026 को देखते हुए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये T20 सीरीज अहम मानी जा रही है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टी20 मुकाबला 29 अक्टूबर, बुधवार को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कैनबरा के मनुका ओवल मैदान पर खेला जाएगा। आइए जानते है कब और कहां पर देखें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फ्री में मुकाबला
वनडे में मिली हार के बाद भारतीय टीम इस सीरीज में जीत के साथ वापसी करना चाहेगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया अपने दौरे का अंत एक और सीरीज जीत के साथ करना चाहेगा।
भारत का टी20 में प्रदर्शन
पिछले एक साल में भारत ने T20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने न सिर्फ ICC T20 वर्ल्ड कप 2024 बल्कि एशिया कप 2025 का खिताब भी जीता है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर भारत का प्रदर्शन अब तक उतना अच्छा नहीं रहा है, जिसे सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इस सीरीज में बेहतर करने की कोशिश करेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही वर्ल्ड कप से पहले अपनी टीम का सही कॉम्बिनेशन बनाने और जीत की लय पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन कर सकें।
कितने बजे शुरू होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला T20 मुकाबला बुधवार, 29 अक्टूबर को कैनबरा के मनुका ओवल मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच टॉस दोपहर 1:15 बजे (भारतीय समयानुसार) होगा, जबकि मुकाबले की शुरुआत 1:45 बजे से होगी।
कहां पर देखें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया T20 सीरीज का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकेगा, जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
फ्री में कहां पर देखें मैच
स्टार स्पोर्ट्स और जियो हॉटस्टार के अलावा दर्शक भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया T20 सीरीज के मैच दूरदर्शन स्पोर्ट्स (डीडी स्पोर्ट्स) पर भी देख सकते हैं।
भारत की पूरी टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप-कप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर
ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, महली बियर्डमैन, टिम डेविड, बेन ड्वार्शियस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुह्नमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा