
India vs Australia : रोहित शर्मा की सेंचुरी और विराट कोहली की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत भारत ने तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरा दिया। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर आखिरी वनडे में रोहित शर्मा ने 121 रनों की तो वहीं विराट कोहली ने 74 रनों की नाबाद पारी खेली। रोहित शर्मा ने वनडे करियर का 33वां शतक जड़ा वहीं विराट कोहली ने वनडे करियर का 75 वां अर्धशतक ठोका। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित ने 9वीं सेंचुरी जड़ी। वहीं इस शानदार पारी के बाद दोनों ही खिलाड़ियों ने बड़ा बयान दिया है।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरे और आखिरी वनडे में जीत के साथ उन्होंने लगभग साफ कर दिया कि वह शायद विराट कोहली के साथ अब ऑस्ट्रेलिया का दोबारा दौरा नहीं करेंगे। सीरीज़ से पहले दोनों के 2027 वर्ल्ड कप तक खेलने को लेकर कई चर्चाएं थीं। आखिरी मैच में रोहित और कोहली ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 168 रनों की नाबाद साझेदारी की, जिससे भारत ने 237 रनों का लक्ष्य सिर्फ एक विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।
रोहित शर्मा ने फैंस को कहा थैंक्स
जीत के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने फॉक्स क्रिकेट पर एडम गिलक्रिस्ट और रवि शास्त्री से बातचीत की। इस दौरान दोनों ने साफ कर दिया कि ऑस्ट्रेलिया में खेली गई यह तीन मैचों की सीरीज़ उनके करियर का आखिरी दौरा था। रोहित शर्मा ने कहा, “मुझे हमेशा ऑस्ट्रेलिया आकर खेलना पसंद रहा है। यहां क्रिकेट खेलना मेरे लिए खास रहा है। 2008 की यादें अब भी ताज़ा हैं, और इस पारी व जीत के साथ अपने सफर को खत्म करना शानदार महसूस हो रहा है।”
उन्होंने आगे कहा, “मुझे नहीं पता कि हम दोबारा ऑस्ट्रेलिया आएंगे या नहीं, लेकिन यहां खेलते हुए जो पल बिताए, वे हमेशा याद रहेंगे। यहां की कई अच्छी और कुछ मुश्किल यादें रहीं, लेकिन कुल मिलाकर मैं ऑस्ट्रेलिया में खेले गए हर मैच को संजोकर रखूंगा।”
विराट कोहली ने कही ये बात
विराट कोहली ने मैच के बाद कहा, “क्रिकेट ऐसा खेल है जो आपको हर बार कुछ नया सिखाता है, चाहे आपने कितने भी साल इंटरनेशनल क्रिकेट खेल लिया हो। पहले दो मैचों में मेरे आउट होने से यह बात फिर याद आ गई।” उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, “कुछ दिनों में मैं 37 साल का होने वाला हूं, लेकिन जब भी टीम को चेज़ करना होता है, तब मेरा बेस्ट गेम अपने आप निकल आता है। आज रोहित के साथ बड़ी पार्टनरशिप करके बहुत अच्छा लगा। शुरू से ही हमने सिचुएशन को समझा और उसी के हिसाब से खेला — यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।”
विराट ने आगे कहा, “शायद अब हम सबसे अनुभवी जोड़ी हैं, लेकिन जब हम युवा थे, तब भी हमें पता था कि लंबी पार्टनरशिप करके हम किसी भी टीम से मैच छीन सकते हैं। यह सब 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज़ से शुरू हुआ था। अगर हम 20 ओवर तक टिक जाते हैं, तो मैच हमारे पक्ष में आ जाता है — और विरोधी टीम भी यह महसूस करती है।” अंत में कोहली ने दर्शकों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, “इस देश में आकर खेलना हमेशा शानदार लगता है। हमने अच्छा क्रिकेट खेला और इतनी बड़ी संख्या में आकर हमें सपोर्ट करने के लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद।”
भारत ने गंवाई सीरीज
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने ये सीरीज 2-1 से अपने नाम की है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलिया की टीम पूर 50 ओवर नहीं खेल पाई। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 46.4 ओवर में 236 रन पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 237 रन का टारगेट दिया। भारत ने 1 विकेट खोकर 38.3 ओवर में आसानी से इस टाकगेट को हासिल कर लिया। इस मैच में रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाया। रोहित शर्मा 121 रन और विराट कोहलनी 74 रन बनाकर नाबाद रहे।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।