IND vs AUS Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत बुधवार, 29 अक्टूबर से हो रही है। पहला मुकाबला कैनबरा के मनुका ओवल में खेला जाएगा। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज अपने नाम की थी। इस सीरीज के तीसरे वनडे में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया था। अब दोनों टीमों का ध्यान टी20 फॉर्मेट पर है। टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने में सिर्फ चार महीने बाकी हैं। वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए ये सीरीज दोनों देशों के लिए काफी अहम मानी जा रही है। एशिया कप जीतने के बाद भारत पहली बार T20 मैच खेलने जा रहा है। टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को दुबई में रोमांचक मुकाबले में हराया था।
भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभाल रहे हैं। पांच मैचों की इस सीरीज में हार्दिक पांड्या शामिल नहीं हैं, क्योंकि वे श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। इसके बावजूद भारतीय टीम पूरी मजबूती के साथ मैदान में उतरने और ऑस्ट्रेलिया की कठिन परिस्थितियों में खुद को परखने के लिए तैयार है। जानें कैसी होगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट
मिचेल मार्श है ऑस्ट्रेलिया के कप्तान
ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी मिचेल मार्श करेंगे, लेकिन टीम में कुछ अहम खिलाड़ी नहीं होंगे। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क T20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं, जबकि ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल न्यूजीलैंड दौरे के दौरान लगी चोट की वजह से इस सीरीज से बाहर हैं। इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज से पहले अपने कुछ खिलाड़ियों के वर्कलोड को संभालने के लिए भी आराम दिया है।
कैनबरा के मनुका ओवल की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। सीजन की शुरुआत होने के कारण इस बार भी यहां ज्यादा रन बनने की उम्मीद है।
मनुका ओवल की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद रहती है, जहां गेंद अच्छी उछाल के साथ आती है और रन बनाना आसान होता है। इस पिच पर रन बनाने के लिए बल्लेबाजों को टिककर खेलना होगा। हालांकि, स्पिनरों को भी यहां थोड़ी मदद मिलती है। ऐसे में कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल जैसे स्पिनर्स के साथ भारत को इस पिच पर बढ़त मिल सकती है।
इस मैदान पर T20 मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर करीब 150 है, जबकि अंतरराष्ट्रीय T20 में यह लगभग 144 रहता है। यहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछला T20 मुकाबला 2020 में खेला गया था, जिसमें भारत ने 161 रन बनाए थे और 11 रनों से जीत दर्ज की थी।
कैनबरा में इस हफ्ते मौसम ठंडा रहने की संभावना है। मैच के दिन हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन यह ज्यादा देर तक नहीं चलेगी। नमी का स्तर सामान्य रहेगा और मुकाबला ज्यादातर बादलों वाले आसमान के नीचे खेला जाएगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11
भारत की संभावित प्लेइंग 11: शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11: ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मैट शॉर्ट, टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड