IND vs AUS Live Streaming: भारत की टीम इस समय 5 मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। भारतीय टीम इस सीरीज में 2-1 से आगे है। अब सीरीज का आखिरी और पांचवां मुकाबला 8 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के द गाबा, ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज को 2-2 से बराबर करने की कोशिश करेगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार 1:45 बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथ में हैं तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की कमान मिचेल मार्श संभाल रहे हैं। आइए जानते हैं कब और कहां पर देखें भारत औ ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी और पांचवां मुकाबला।
कैसा था भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला
इस सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा में खेला गया पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था। इसके बाद मेलबर्न में खेले गए दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हराया। वहीं होबार्ट में खेले गए तीसरे मुकाबले में भारत ने सीरीज में वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से अपने नाम कर लिया। वहीं चौथा मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से मात देकर सीरीज में 2-1 से आगे है। पांचवें और आखिरी मुकाबले को भारत ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में कब्जा करने के इरादे से उतरेगी।
कहां खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां और आखिरी टी20 मैच शनिवार, 8 नवंबर को खेला जाएगा। ये मुकाबला ब्रिस्बेन के द गाबा मैदान में खेला जाएगा।
कब शुरू होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां और आखिरी टी20 मैच दोपहर 1:45 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से लगभग आधा घंटा पहले 1:15 पर होगा।
कहां पर देखें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां और आखिरी टी20 मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा, मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी, जहां आप इसे ऑनलाइन देख सकते हैं।
फ्री में कहां पर देखें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां और आखिरी टी20 मैच का सीधा प्रसारण दूरदर्शन स्पोर्ट्स यानी डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं। इसे देखने के लिए दर्शकों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम
ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम: मिचेल मार्श (C), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुह्नमैन, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा, जोश फिलिप, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, महली बियर्डमैन, सीन एबॉट
भारत की पूरी टीम: सूर्यकुमार यादव (C), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर