India vs England 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज लीड्स से हो गया है। तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के पहले मैच ही टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया है। नए कप्तान शुभमन गिल के साथ मैदान पर उतरी भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 359 रन बनाए हैं। कप्तान शुभमन गिल 127 और ऋषभ पंत 57 रन पर नाबाद लौटे। दोनों 138 रन की नाबाद साझेदारी कर चुकी है। लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के पहले दिन शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक लगाया है।
इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में पहली बार कप्तानी कर रहे गिल ने शतक जमाकर अपनी कैप्टेंसी का जबरदस्त आगाज किया है। लीड्स में शुक्रवार 20 जून से शुरू हुए टेस्ट सीरीज के पहले मैच में ही नए भारतीय कप्तान गिल ने हैरतअंगेज सेंचुरी जमा दी। टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया की पहली पारी में गिल ने अपने करियर का छठा शतक जमाया। इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी के डेब्यू में शतक जमाने वाले गिने-चुने खिलाड़ियों की लिस्ट में गिल का नाम दर्ज हो गया। वह ऐसा करने वाले भारत के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं।
इस शानदार शतक के साथ ही वह विराट कोहली की उस खास लिस्ट में शामिल हो गए, जिन्होंने कप्तान के रूप में अपने पहले ही टेस्ट में शतक बनाया था। कोहली ने 115 रन बनाए थे। इससे पहले विजय हजारे ने सबसे पहले कप्तान के तौर पर अपने पहले टेस्ट में शतक लगाया था। उनके बाद यह कारनामा सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर और फिर विराट कोहली ने किया था। अब शुभमन गिल भी इस शानदार सूची में शामिल हो गए हैं।
कप्तान के तौर पर पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले भारतीय
ऑस्ट्रेलिया के बाद अब इंग्लैंड में यशस्वी का कमाल
भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में एक खास उपलब्धि हासिल की। लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर चल रहे पहले टेस्ट के पहले दिन (20 जून) उन्होंने शानदार शतक जड़ा और इतिहास रच दिया। 23 साल के जायसवाल अब ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की धरती पर अपने-अपने पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने ब्रायडन कार्स की गेंद पर सिंगल लेकर अपनी सेंचुरी पूरी की, जो भारत की पहली पारी का 49वां ओवर था।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में मोटगनहल्ली जयसिम्हा, सुनील गावस्कर और जायसवाल शामिल हैं। वहीं, इंग्लैंड में अपने पहले टेस्ट में शतक लगाने वालों में विजय मांजरेकर, अब्बास अली बेग, संदीप पाटिल, सौरव गांगुली, मुरली विजय और अब जायसवाल का नाम है। लेकिन खास बात यह है कि इन दोनों लिस्ट में यशस्वी जायसवाल ही ऐसे इकलौते भारतीय हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड – दोनों जगह अपने पहले टेस्ट में शतक लगाया है।
इंग्लैंड में पहले टेस्ट में भारत के लिए शतक