Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में सुपर-4 के मुकाबले शुरू हो चुके हैं। इसमें भारत और पाकिस्तान एक बार फिर एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे। इस टूर्नामेंट के लीग मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। भारतीय टीम जीत के सिलसिले को सुपर-4 में भी जारी रखना चाहेगी। वहीं दुबई में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर माहौल तनावपूर्ण महसूस हो सकता है। यहां चर्चा सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं है, बल्कि हाथ मिलाने के विवाद से लेकर मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट की भूमिका तक पर निगाहें रहेंगी। सुरक्षा को लेकर भी कड़े इंतज़ाम किए जा रहे हैं ताकि दर्शकों की तरफ से कोई अनहोनी या गड़बड़ी न हो।
पाकिस्तान से काफी आगे टीम इंडिया
अगर सिर्फ मैदान पर हो रहे मुकाबले को देखें, तो साफ है कि भारत इस समय पाकिस्तान से काफी आगे है। भारतीय टीम इतनी मजबूत है कि जब तक कोई बड़ा उलटफेर न हो, पाकिस्तान के लिए अंतर पाटना मुश्किल है। खास बात यह है कि भारत ने अभी तक टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया, फिर भी हर मैच आराम से जीता है। यह इस टीम की असली ताकत और उसकी बेंच स्ट्रेंथ को दिखाता है।
बुमराह और हार्दिक की जोड़ी
जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को ही देख लीजिए। हार्दिक ने शानदार कैच पकड़े हैं, लेकिन गेंदबाजी में अभी तक पूरी लय में नहीं दिखे। बुमराह ने भी उम्मीद से ज्यादा रन दिए, फिर भी टीम पर इसका असर नहीं पड़ा। कुलदीप ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की है और उन्हें वरुण व अक्षर का अच्छा साथ मिला है। वरुण लगातार प्रभाव छोड़ रहे हैं और अक्षर का योगदान भी बेहद अहम रहा है। शिवम दुबे और अभिषेक शर्मा जैसे विकल्प जोड़कर देखें तो भारत के पास हर परिस्थिति के लिए मजबूत गेंदबाज़ी आक्रमण मौजूद है, और यही उनकी सबसे बड़ी ताकत है।
अभिषेक शर्मा की शानदार फॉर्म
बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा बेहतरीन फॉर्म में हैं और लगभग हर मैच में तेज रफ्तार से रन बना रहे हैं, जिसे रोकना पाकिस्तान के लिए चुनौती होगा। शुभमन गिल अभी तक लय में नहीं दिखे हैं, लेकिन इस बड़े मुकाबले में वह वापसी करना चाहेंगे। सूर्यकुमार यादव ने अभ्यास मैच में शानदार खेल दिखाया, वहीं ओमान के खिलाफ संजू सैमसन को भी लंबी पारी खेलने का मौका मिला। तिलक वर्मा ने भी उपयोगी पारियां खेली हैं। कुल मिलाकर, भारतीय बल्लेबाज़ी सुपर-4 के लिए पूरी तरह तैयार नज़र आ रही है।
पाकिस्तान के लिए आसान नहीं राह
अगर सिर्फ खेल की नजर से देखें तो पाकिस्तान के लिए भारत से मुकाबला करना आसान नहीं होगा। भारत अगर अपनी असली क्षमता से खेलता है, तो जीत उसी की होगी। पाकिस्तान को जीतने के लिए न सिर्फ अपनी हद से बढ़कर खेल दिखाना होगा, बल्कि यह भी उम्मीद करनी होगी कि भारत का दिन बेहद खराब जाए। ऐसा होना मुश्किल है, क्योंकि क्रिकेट में इस तरह के चमत्कार बहुत कम देखने को मिलते हैं।
भारत इस मैच में निश्चित रूप से फेवरेट माना जाएगा, लेकिन टी-20 क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है। पाकिस्तान को जीतने का सिर्फ लगभग 20 प्रतिशत मौका दिया जा सकता है। सच तो यह है कि भारत को हराने के लिए उन्हें किसी बड़े चमत्कार की जरूरत होगी।
बोरिया मजूमदार की रिपोर्ट
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।