India vs Pakistan : एशिया कप 2025 में आज को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है। भारत और पाकिस्तान के बीच का मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में आज दूसरा मैच खेलने उतरेगी। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम का सुपर-4 के लिए क्वालिफाई करना भी लगभग पक्का हो जाएगा। वहीं आज के मैच में टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों पर सबकी नजर रहेगी, ये खिलाड़ी कभी भी मैच का रूख बदल सकते हैं।
इन खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजर
जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय में अपने शानदार फॉर्म में हैं। बुमराह के पास इतनी क्षमता है कि वह अपनी घातक गेंदबाजी से अकेले पूरे पाकिस्तानी टीम को तबाह कर सकते हैं।
मैच में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन
यूएई के खिलाफ पिछले मैच में भारत ने यूएई को 13.1 ओवर में 57 रन पर ही समेट दिया था। इस छोटे से स्कोर को भारतीय टीम ने 4.3 ओवर में आसानी से ये स्कोर हासिल कर लिया। अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम रविवार को यही प्रदर्शन दोहराना चाहेगी। इसके साथ ही टीम सुपर फोर में भी अपनी जगह मजबूत करने उतरेगी। इस मुकाबले में सबकी नजर इस बात पर होगी कि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले अहम मैच में टीम मैनेजमेंट पिछली प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव करता है या उसी जीत वाली लय के साथ मैदान में उतरता है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।