Credit Cards

India vs Pakistan: भारत के इन पांच खिलाड़ियों से खौफ खाएगा पाकिस्तान, कभी भी बदल सकते हैं मैच का रुख

India vs Pakistan : यूएई के खिलाफ पिछले मैच में भारत ने यूएई को 13.1 ओवर में 57 रन पर ही समेट दिया था। इस छोटे से स्कोर को भारतीय टीम ने 4.3 ओवर में आसानी से ये स्कोर हासिल कर लिया। अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम रविवार को यही प्रदर्शन दोहराना चाहेगी

अपडेटेड Sep 14, 2025 पर 11:06 AM
Story continues below Advertisement
एशिया कप 2025 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है।

India vs Pakistan : एशिया कप 2025 में आज को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है। भारत और पाकिस्तान के बीच का मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में आज दूसरा मैच खेलने उतरेगी। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम का सुपर-4 के लिए क्वालिफाई करना भी लगभग पक्का हो जाएगा। वहीं आज के मैच में टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों पर सबकी नजर रहेगी, ये खिलाड़ी कभी भी मैच का रूख बदल सकते हैं।

इन खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजर

  • कुलदीप यादव ने यूएई के खिलाफ पिछले मैच में साबित कर दिया कि उनमें अब भी कमाल करने की क्षमता है। दुबई की पिच पर उनकी फिरकी पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों को खूब परेशान कर सकती है। पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों ने अब तक उनका ज्यादा सामना नहीं किया है, ऐसे में यह चाइनामैन गेंदबाज खेल का रुख बदल सकता है।
  • जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय में अपने शानदार फॉर्म में हैं। बुमराह के पास इतनी क्षमता है कि वह अपनी घातक गेंदबाजी से अकेले पूरे पाकिस्तानी टीम को तबाह कर सकते हैं।

  • भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं। 2025 में टी20 क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा हैपाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ों के खिलाफ सूर्या जमकर रन बना सकते हैं
  • हार्दिक पांड्या, पाकिस्तान के खिलाफ टी20I मुकाबलों में वह अब तक सबसे ज्यादा 13 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैंयह उपलब्धि उन्होंने सिर्फ 6 पारियों में हासिल की है, जहाँ उनका औसत महज 12 रन प्रति विकेट रहा हैसिर्फ गेंदबाज़ी ही नहीं, हार्दिक ने पाकिस्तान के खिलाफ बल्ले से भी कई यादगार पारियां खेली हैं
  • विराट कोहली के बाद अब शुभमन गिल पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं। टी20 में उन्होंने अभी तक पाकिस्तान का सामना नहीं किया है, लेकिन वनडे में वह शाहीन शाह अफरीदी जैसे गेंदबाज़ों पर भारी पड़े हैं

मैच में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन


यूएई के खिलाफ पिछले मैच में भारत ने यूएई को 13.1 ओवर में 57 रन पर ही समेट दिया थाइस छोटे से स्कोर को भारतीय टीम ने 4.3 ओवर में आसानी से ये स्कोर हासिल कर लिया। अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम रविवार को यही प्रदर्शन दोहराना चाहेगी। इसके साथ ही टीम सुपर फोर में भी अपनी जगह मजबूत करने उतरेगी। इस मुकाबले में सबकी नजर इस बात पर होगी कि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले अहम मैच में टीम मैनेजमेंट पिछली प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव करता है या उसी जीत वाली लय के साथ मैदान में उतरता है।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।