Credit Cards

Mohsin Naqvi: 'एंटी इंडिया सोच और खेल को दिया राजनीतिक रंग', जानें कौन है मोहसिन नकवी...जिसने पाकिस्तान की कराई बेइज्जती

Mohsin Naqvi : मोहसिन नकवी ने खेल को यादगार बनाने के बजाय उन्होंने इसे राजनीतिक रंग दे दिया, जिससे यह मुकाबला क्रिकेट इतिहास की सबसे शर्मनाक घटनाओं में गिना जाने लगा। भारतीय खिलाड़ियों ने भी मोहसिन नकवी से ट्रॉफी और मेडल लेने से साफ इनकार कर दिया

अपडेटेड Sep 29, 2025 पर 8:42 PM
Story continues below Advertisement
एशिया कप 2025, जितना अपने रोमांचक फाइनल की वजह से याद किया जाएगा उतना ही विवादों के कारण भी।

Mohsin Naqvi  : एशिया कप 2025, जितना अपने रोमांचक फाइनल की वजह से याद किया जाएगा उतना ही विवादों के कारण भी। फाइनल मुकाबले में जहां टीम इंडिया ने पाकिस्तानी टीम को मात दी और इस टूर्नामेंट में उन्हें लगातार तीन बार हराया। वहीं फाइनल जीतने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के चीफ और एसीसी अध्यक्ष मोहसीन नकवी ने एक अलग विवाद को जन्म दिया। बता दें कि, फाइनल के बाद पूरा विवाद एसीसी अध्यक्ष और पीसीबी चीफ मोहसिन नक़वी के इर्द-गिर्द घूमता रहा। भारत ने पाकिस्तान को हराया, लेकिन नक़वी ने ट्रॉफी देने के बजाय महौल बिगाड़ने पर ज्यादा ध्यान दिया। भारतीय खिलाड़ियों ने भी पीसीबी चीफ से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया।

नकवी ने खेल को दिया राजनीतिक रंग

मोहसिन नकवी ने खेल को यादगार बनाने के बजाय उन्होंने इसे राजनीतिक रंग दे दिया, जिससे यह मुकाबला क्रिकेट इतिहास की सबसे शर्मनाक घटनाओं में गिना जाने लगा। भारतीय खिलाड़ियों ने भी मोहसिन नकवी से ट्रॉफी और मेडल लेने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद नकवी अचानक मेडल और ट्रॉफी लेकर मंच से चले गए और विजेता टीम को सम्मान लेने का मौका ही नहीं मिला। उनके पहले के बयानों और भारत-विरोधी रवैये की वजह से खिलाड़ियों का यह कदम तय माना जा रहा था। इस पूरे मामले में नकवी ने न केवल प्रोटोकॉल तोड़ा, बल्कि खेल की भावना को राजनीति और विवादों में उलझा दिया

मोहसिन नकवी एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के मौजूदा चेयरमैन हैंनकवी का विवादों से जुड़ा रवैया पहले से ही चर्चा में रहा है। वे क्रिकेट को लंबे समय से राजनीतिक फायदा उठाने का जरिया बनाते रहे हैं। खुद उनका कोई क्रिकेट बैकग्राउंड नहीं है, इसलिए पीसीबी और एसीसी पर उनकी पकड़ को लेकर सवाल उठते रहे हैं। एशिया कप से पहले भी उन्होंने कई बयान दिए थे, जो सीधे भारत की बातों का विरोध करते थे।

भारत के खिलाफ कई बार उगला है जहर


भारत की पाकिस्तान पर जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, "खेल के मैदान पर ऑपरेशनसिंदूर और नतीजा वही भारत की जीत! हमारे क्रिकेटरों को ढेर सारी बधाई।" इस पर नक़वी ने पलटवार करते हुए कहा, "अगर युद्ध ही आपके गर्व का पैमाना है, तो इतिहास में पाकिस्तान के हाथों आपकी हार पहले से दर्ज है। कोई भी क्रिकेट मैच उस हकीकत को नहीं बदल सकता। युद्ध को खेल से जोड़ना सिर्फ आपकी हताशा दिखाता है और खेल भावना का अनादर करता है।"

बता दें कि मोहसिन नकवी, पाकिस्तान के गृहमंत्री भी हैं। नकवी भारत विरोधी रुख के लिए जाने जाते हैं और अक्सर वो ऐसे बयान देते हैं जिससे भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता है। पिछले महीने नकवी ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर के उस कथन को दोहराया था, जिसमें मुनीर ने भारत को चमचमताी मर्सिडीज और पाकिस्तान को कबाड़ से भरा डंपर ट्रक बताया था। नकवी ने भारत को गीदड़भभकी देते हुए कहा था कि किसी भी टकराव की स्थिति में गंभीर परिणाम हो सकते हैं.

नकवी ने हाल ही में एक वीडियो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया था। जिसे हारिस राऊफ का समर्थन करते हुए देखा गया था। इस कदम से साफ झलकता है कि नकवी क्रिकेट को खेल भावना का मंच मानने के बजाय उसे राजनीतिक टकराव और प्रॉक्सी वॉर का रूप देना चाहते थे। जानकारी के मुताबिक एशिया कप के दौरान मोहसिन नकवी ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से यहां तक कहा था कि, "जो करना है करो, मैं देख लूंगा"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।