एशिया कप 2025 में एक हफ्ते में दूसरी बार भारत के हाथों मार खाने के बाद भी पाकिस्तानी खिलाड़ी अपनी बेशर्मी दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं। इस बेशर्मी में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ ही साथ अब उनके परिवार के लोग भी शामिल हो गए हैं। मैच में भारत के हाथों पिटने के बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने इंडियन फैंस के सामने जो शर्मनाक हरकत की थी वहीं अब इसमें उनकी पत्नी भी शामिल हो गई हैं। हारिस रऊफ की पत्नी मुज़ना मसूद मलिक ने सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट किया है।
पाकिस्तानी खिलाड़ी की शर्मनाक हरकत
बता दें कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने भारतीय फैंस को भड़काने के मकसद से बाउंड्री पर फील्डिंग के दौरान '0-6' का इशारा किया। उनके इस इशारे का मतलब ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के 6 लड़ाकू विमान गिराने के झूठे दावे से था। वहीं मैच के बीच उनके हाव-भाव और बाद में उनकी पत्नी के आपत्तिजनक पोस्ट ने इस मुद्दे को और बड़ा बना दिया। वहीं मैच के बाद का विवाद उस समय और बढ़ गया जब हारिस रऊफ़ की पत्नी मुज़ना मसूद मलिक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाल दिया।
This is haris rauf wife, how shameless and unprofessional are they pic.twitter.com/xcH3YnB1yJ
— Pushkar (@Musafirr_hu_yar) September 22, 2025
पत्नी ने डाला विवादित पोस्ट
उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में रऊफ़ की एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह बार-बार 6-0 का इशारा कर रहे थे। इस फोटो के साथ कैप्शन लिखा था – “मैच हार गए, लेकिन जंग जीत गए।” इस पोस्ट को भारतीय प्रशंसकों के खिलाफ भड़काऊ माना जा रहा है।
भारत ने चटाई धूल
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 6 विकेट से अपने नाम किया। भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाई। पाकिस्तान ने भारत को 172 रन का टारगेट दिया। इस टारगेट को आसानी से भारतीय टीम ने हासिल कर लिया।
वहीं मैच के दौरान रऊफ की अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल से लड़ाई हो गई थी। गिल ने हारिस की गेंद पर चौका मारा और फिर उनसे कुछ कहा। हारिस उनकी बात का जवाब देने के लिए मुड़े और फिर अभिषेक ने भी उनसे कुछ कहा। दोनों भारतीय बल्लेबाजों ने हारिस के साथ जमकर पंगा लिया और उनको मुंहतोड़ जवाब दिया।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।